बॉक्स ऑफिस पर 'रईस' बनने के 'काबिल' कौन?

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
साल की पहली बड़ी फ़िल्मों रईस और काबिल की टक्कर साल की पहली बड़ी छुट्टी पर हो रही है और बॉक्स ऑफ़िस के शुरुआती आँकड़ों के मुताबिक रईस इन दो फ़िल्मों के मुकाबले थोड़ी आगे है.
बुधवार को रिलीज़ हुई इन दो फ़िल्मों के बीते दो दिनों की कमाई के आँकड़े आ गए हैं जिनके मुताबिक रईस ने पहले दिन 20.50 करोड़ और दूसरे दिन 26.50 करोड़ का बिज़नेस कर अभी तक 47 करोड़ कमा लिए हैं.
वहीं ऋ्तिक रोशन और यामी गौतम की काबिल को पहले दिन 8.50 करोड़ और दूसरे दिन 15.50 करोड़ रुपए के बिज़नेस के बाद सिर्फ़ 24 करोड़ ही हासिल हुए हैं.
इन आँकड़ों के आधार पर रईस काबिल को काफ़ी पीछे छोड़ते हुए नज़र आ रही है और इसका एक कारण इन दोनों फ़िल्मों को मिले सिनेमा स्क्रीन की संख्या भी है.

इमेज स्रोत, Spice PR
काबिल के निर्माता राकेश रोशन ने कहा है कि उनकी फ़िल्म को प्रतिद्वंद्वी फ़िल्म के मुकाबले 40 प्रतिशत ही स्क्रीन उपलब्ध करवाई गई है.
रोशन कहते हैं, "डिस्ट्रिब्यूटर, सिनेमा मालिकों को सभी फ़िल्मों को बराबरी का मौक़ा देना चाहिए, हमें कम स्क्रीन मिले हैं, जिसके चलते हमारे शो भी कम हैं और इसका सीधा असर हमारी फ़िल्म की कमाई पर होने वाला है."
फ़िल्म समीक्षक और बिज़नेस एक्सपर्ट कोमल नाहटा के अनुसार ये बात काफ़ी हद तक सही भी है. नाहटा कहते हैं, "सिनेमा मालिकों की नज़र में शाहरुख़ एक बड़े स्टार हैं ऐसे में उनकी फ़िल्म को वाकई में काबिल के मुकाबले ज़्यादा स्क्रीन मिली है."

इमेज स्रोत, Spice PR
कोमल एक और बात पर ध्यान दिलाते हैं, "मल्टीप्लेक्स सिर्फ़ बड़े शहरों में हैं और ज़्यादातर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रईस को ही लगाया है और यह काबिल की कमाई को बहुत हद तक प्रभावित करने वाला है."
कोमल के अनुसार यह दोनों ही फ़िल्में बिल्कुल अलग टेस्ट की हैं और दोनों फ़िल्मों के निर्माताओं को पता थी कि एकसाथ रिलीज़ होने की स्थिति में दोनों फ़िल्मों के बिज़नेस को नुकसान होगा.
हालांकि इन दोनों ही फ़िल्मों को समीक्षकों की ओर से औसत रेटिंग मिली है और कोमल के मुताबिक दोनों ही फ़िल्में आउटस्टैंडिंग नहीं हैं, "यह बॉलीवुड की क्लासिक नहीं हैं ऐसे में दोनों ही फ़िल्में औसत बिज़नेस करेंगी. दोनो ही फ़िल्में 100 करोड़ छू लेंगी लेकिन शायद रईस इस आँकड़े को पार भी कर ले."
47 करोड़ (रईस) और 24 करोड़ (काबिल) अभी सिर्फ़ दो दिनों की कमाई है और वीकेंड अब आने ही वाला है जब इन फ़िल्मों की असल कमाई होगी.

इमेज स्रोत, SPICE BHASHA
काबिल के फ़िल्म रिव्यू आने के बाद इस फ़िल्म का कलेक्शन 90 प्रतिशत तक बढ़ा है और रईस की गति थोड़ी धीमी हुई है, ऐसे में बॉक्स ऑफ़िस का रईस बनने के काबिल कौन है यह सोमवार को पता चलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













