शाहरुख़ का बेटा दिखेगा फ़िल्म में

इमेज स्रोत, Hoture
शाहरुख़ ख़ान जब 26 साल के थे तब उन्होंने बॉलीवुड में प्रवेश किया था. लेकिन उनके बेटे अबराम अभी दो साल के भी नहीं हुए हैं और अपनी फ़िल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं.
दीवाली पर रिलीज़ होने वाली शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में अबराम नज़र आएंगे.
साथ ही शाहरुख़ की पत्नी गौरी ख़ान भी फ़िल्म में विशेष भूमिका में दिखेंगी.

शाहरुख़ ने हाल ही में अबराम की तस्वीर ट्विटर पर डाली थी.
अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से गौरी ख़ान ने कहा कि वो फ़िल्म में शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं तो शाहरुख़ और निर्देशक फ़राह ख़ान ने अबराम को भी साथ ले चलने को कहा.
इस तरह से अबराम की फ़िल्मों में शुरुआत हो गई.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








