सोशल- 'रईस' शाहरुख़ की तारीफ करने पर ट्रोल हुए अमिताभ

अमिताभ और शाहरुख

इमेज स्रोत, AFP

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज़ हो चुकी है.

'रईस' फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की अलग-अलग राय है. कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं जबकि कुछ नापसंद.

वीडियो कैप्शन, देखिए इस हफ़्ते आई फ़िल्म 'रईस' की समीक्षा.

'रईस' फिल्म को पसंद करने वालों में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'बधाई शाहरुख. रईस में तुम्हारा गुस्सा पसंद आया.'

अमिताभ और शाहरुख

इमेज स्रोत, Twitter

अमिताभ ने ऐसा ही एक ट्वीट ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल के लिए भी किया.

काबिल

इमेज स्रोत, Twitter

लेकिन कुछ लोगों को अमिताभ की 'रईस' की तारीफ करना पसंद नहीं आया.

अमिताभ के ट्वीट पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. पढ़िए किसने क्या कहा?

किरन शाह ने ट्वीट किया, "हाहा क्या पसंद आया? युवाओं के लिए गलत संदेश. क्या ये गुस्सा जिस चीज के लिए दिखाया वो जायज़ है."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

@jdmarujd हैंडल से लिखा गया, "सिर्फ आप ही ऐसी फिल्म की तारीफ कर सकते हैं, जहां एक आतंकी को हीरो की तरह पेश किया गया है."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

सुमंता चक्रबर्ती ने लिखा, "रईस फिल्म आतंकी अब्दुल लतीफ की ज़िंदगी पर बनी है. ऐसे को बढ़ावा देने की उम्मीद आपसे नहीं है."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

@theshakaal ने ट्वीट किया, "लंबू तेरे से इस ट्वीट की उम्मीद नहीं थी. खैर तुम बॉलीवुड वाले हिंदुओं की भावनाओं को क्या समझोगे."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

आर श्रीवास्तव ने कहा, "सर आपसे विनती है कि इस आतंकी को बधाई देकर कायस्थों का नाम मत बदनाम कीजिए."

@mpraval ने ट्वीट किया, "सर इस गुंडा टाइप की फिल्म की आप तारीफ करेंगे, ये आपसे उम्मीद नहीं है. आप तो समझदार हैं, उसको बढ़ावा मत दीजिए."

हालांकि कुछ लोगों ने अमिताभ के ट्वीट का समर्थन भी किया.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

श्रेया मिश्रा ने लिखा, "एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार की तारीफ कर रहा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)