शाहरूख़ को देखने आए फ़ैन की मौत, क्या बोले किंग ख़ान?

शाहरूख़ ख़ान

इमेज स्रोत, @iamsrk

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर शाहरूख ख़ान को देखने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई.

शाहरूख़ ख़ान अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली आए हैं. यह ट्रेन वडोदरा स्टेशन पर दस मिनट के लिए रुकी थी.

यहां फ़िल्म सितारों के देखने जुटी भीड़ बेक़ाबू हो गई और पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा जिसमें दो लोग घायल हो गए.

रिपोर्टों के मुताबिक़ शाहरुख़ को देखने आए एक स्थानीय व्यक्ति की मौत भी हो गई.

शाहरूख़ ख़ान

इमेज स्रोत, @iamrsk

यह ट्रेन जिस-जिस स्टेशन पर रुकी, शाहरुख के फ़ैंस की भीड़ वहां-वहां उमड़ आई.

वहीं इस पर शाहरुख़ ख़ान ने कहा है कि घटना ट्रेन के स्टेशन से जाने के बाद हुई है.

मीडिया से बातचीत में शाहरुख़ ने कहा, "जिनकी मौत हुई है वह हमारे सहयोगी के रिश्तेदार हैं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है और हमारे वहां से जाने के बाद ये घटना हुई है. ये बहुत दुख़द है और हम परिवार की पूरी मदद करेंगे."

शाहरूख़ ख़ान

इमेज स्रोत, @iamrsrk

फ़िल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. शाहरुख़ ख़ान फ़िल्म प्रोमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन से आए हैं और जहां-जहां ट्रेन रास्ते में रुकी वहां-वहां उन्हें देखने के लिए फ़ैंस की भीड़ उमड़ी.

शाहरुख़ ने इस ट्रेन यात्रा के बारे में ट्विटर पर भी लगातार अपडेट्स दिए.

कोटा पहुंचकर उन्होंने लिखा, "सभी छात्रों का शुक्रिया, भारत के भविष्य जो यहां कोटा स्टेशन पर आए. ख़ासकर लड़कियों का, आप सबके लिए बहुत प्यार और भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)