पिक्चर के लिए ये कुछ भी करेंगे..

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली 'रईस' के प्रचार के लिए शाहरूख़ ट्रेन से सफ़र कर मुंबई से दिल्ली गए.
फ़िल्म बनाने में जितने पैसे लगते हैं लगभग उतने ही पैसे बॉलीवुड निर्माता फ़िल्म के प्रचार में खर्च करने लगे हैं.
लेकिन कभी-कभी फ़िल्म का प्रचार अनोखे तरीक़े से किया जाता है जो कि क़ामयाब भी साबित हुआ है.

इमेज स्रोत, Spice PR
ऐसे कई मौके आए हैं जब बॉलीवुड सितारों ने बेहद नए और अनोखे तरीके से अपनी फ़िल्मों का प्रचार किया है-

इमेज स्रोत, TAMASHA
तमाशा
साल 2015 में आई फ़िल्म 'तमाशा' के लिए रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और निर्देशक इम्तियाज़ अली ने फ़िल्म की निर्माण टीम के साथ मुंबई से दिल्ली ट्रेन से यात्रा की थी, हालांकि फ़िल्म को इसका फ़ायदा नहीं मिला था और 'तमाशा' एक औसत हिट रही थी.

इमेज स्रोत, YRF
फ़ैन
बीते साल शाहरूख ख़ान की फ़िल्म फ़ैन के प्रमोशन के लिए शाहरूख ने कई रास्ते अपनाए. वो न सिर्फ़ अपने फ़ैन्स से मिले बल्कि अपने फ़ैन्स की तस्वीरों को अपनी फ़िल्म की कास्टिंग और पोस्टर में भी डाला. लेकिन इस फ़िल्म के लिए किया गया उनका सबसे बड़ा स्टंट था अपने ही घर की दीवार पर पेंट से अपना नाम लिख देना.
इस मामले की जानकारी शिकायती लहजे में देते हुए शाहरुख़ की प्रमोशन टीम ने बताया था कि उनके बंगले मन्नत के बाहर एक गौरव नाम के फ़ैन ने पेंट से कुछ लिख दिया है.
कुछ घंटो के सस्पेंस के बाद पीआर टीम ने सोशल मीडिया पर इसका ख़ुलासा कर दिया था.

इमेज स्रोत, Bobby Jasoos
बॉबी जासूस
साल 2014 में आई विद्या बालन की फ़िल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन के लिए विद्या ने एक भिखारी का मेकअप कर हैदराबाद के रेलवे स्टेशन के बाहर भीख मांगी.
विद्या की यह फ़िल्म सुपर फ़्लॉप साबित हुई थी. लेकिन फिर भी इस स्टंट के लिए विद्या को कई अखबारों और मीडिया चैनलों में ख़ुद ब ख़ुद जगह मिल गई थी.
रागिनी एमएमस 2

इमेज स्रोत, T Series
सनी लियोनी की बॉलीवुड में तीसरी फ़िल्म रागिनी एमएमएस-2 साल 2014 में रिलीज़ हुई थी.
इस फ़िल्म में सनी का किरदार उनके निजी जीवन से प्रेरित था जहां वो एक पॉर्न अदाकारा का किरदार निभा रही थीं जो बाद में बॉलीवुड फ़िल्मों का रुख कर लेती है.
फ़िल्म के प्रमोशन के लिए एक ख़ास तरीका आज़माते हुए निर्माताओं ने इस फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब के साथ-साथ पॉर्न वेबसाईटों पर भी जारी किया था.

राज़ 3
साल 2012 में आई विक्रम भट्ट की हॉरर फ़िल्म राज़ 3 के प्रमोशन के लिए फ़िल्म की लीड हीरोइन बिपाशा बासु ने मुंबई की सड़कों पर ऑटो और टैक्सी चालकों को बुरी नज़र से बचने के लिए नींबू मिर्ची बांटे थे.
ऑटो वालों का पता नहीं लेकिन फ़िल्म को फ्लॉप होने से यह स्टंट बचा नहीं पाया था.

इमेज स्रोत, RGV
रण
साल 2010 में आई फ़िल्म रण के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक टीवी चैनल पर कुछ दिनों के लिए न्यूज़ बुलेटिन पढ़े थे क्योंकि यह फ़िल्म भी ख़बरी मीडिया चैनलों के ईर्द गिर्द बनाई गई थी.

इमेज स्रोत, Spice
ग़ज़नी
आमिर ख़ान की 2008 में आई फ़िल्म ग़ज़नी में आमिर का हेयरस्टाइल युवाओं के बीच हिट था.
दिल्ली में फ़िल्म के प्रचार के दौरान मार्केट में आमिर ख़ान ने अपने दो प्रशंसकों के बाल ग़ज़नी स्टाइल में ख़ुद काटे थे. अपने सभी प्रशंसकों के बाल नहीं काट पाने पर आमिर ने फ़िल्म के गाने गाकर लोगों का दिल रखा.
हीरो-हीरोइन का अफ़ेयर
यहीं नहीं फ़िल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे हीरो और हीरोइन हैं जिनके निजी संबंधों की ख़बरें फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले सिर्फ़ प्रचार के लिए उछाली गईं.

आर...राजकुमार
2013 में फ़िल्म आर...राजकुमार रिलीज होने से पहले ये चर्चा की जाने लगी की कि सोनाक्षी सिंहा और शाहिद कपूर के बीच अफेयर है.
कॉफी विद करन के शो पर अपने कथित संबंधों के बारे में उन्होंने करन जौहर के सवालों का सामना किया और फ़िल्म के हिट हो जाने के बाद उनके बीच अफेयर की चर्चा भी बंद हो गई.

इमेज स्रोत, Alamy
2 स्टेट्स
इसी तरह 2014 में फ़िल्म 2 स्टेट्स के कलाकार अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के रोमांस के किस्से भी फ़िल्म के प्रचार के एक हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल किए गए.
उस दौरान दिए कुछ इंटरव्यू में ये नकारते रहे कि उनके बीच कोई रोमांस चल रहा है, लेकिन साथ ही वे कहते रहे कि उन्हें एक दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












