फ़िल्म रिव्यू: रईस देखनी है तो दिमाग घर छोड़िए, डेयरिंग साथ लाइए

रईस पोस्टर

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, फ़िल्म रईस का पोस्टर
    • Author, सुशांत मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

रेटिंग - **1\2 स्टार

फ़िल्म - रईस

निर्देशक - राहुल ढोलकिया

अभिनेता - शाहरुख़ ख़ान, नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी, माहिरा ख़ान, ज़ीशान अयूब

शाहरुख़ की पिछली दो फ़िल्में 'दिलवाले' और 'फ़ैन' बॉक्स ऑफ़िस पर धराशायी हो गई थी और इसलिए उनकी इस फ़िल्म 'रईस' से निर्माताओं को ढेरों उम्मीदें हैं.

रईस इन उम्मीदों पर खरी भी उतरती है लेकिन थोड़ी-थोड़ी, क्योंकि फ़िल्म में ढेरों कमियां भी हैं.

शाहरुख़ ख़ान रईस पोस्टर

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, फ़िल्म रईस का पोस्टर

कहानी

रईस कहानी है गुजरात के एक शराब माफ़िया रईस की जो भारत के "ड्राई स्टेट" गुजरात में अपना साम्राज्य बनाता है और शराब के इस खेल का सबसे बड़ा व्यापारी बन जाता है.

लेकिन एक गलती से रईस ऐसी मुसीबत में फ़ंसता है जो उसकी जान ले लेती है.

फ़िल्म की कहानी बस इतनी ही है और फ़िल्म के मुख्य किरदार रईस के ईर्द-गिर्द घूमते हैं.

रईस के किरदार को गुजरात के शराब माफ़िया अब्दुल लतीफ़ के जीवन पर आधारित बताया जा रहा है लेकिन फ़िल्म की निर्माता कंपनी ने इस फ़िल्म के किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से जुड़ा होने से इंकार किया है.

रईस में शाहरूख़ खान

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, फ़िल्म रईस का पोस्टर

अभिनय

फ़िल्म की जान है रईस यानि शाहरुख़ ख़ान जो न सिर्फ़ मुख़्य किरदार निभा रहे हैं.

वो इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं और शायद इसलिए उन्होनें अपने रोल पर मेहनत की है.

शाहरुख़ एक एंटी-हीरो के किरदार में शुरू से ही जंचते रहे हैं, फिर चाहे वो 'बाज़ीगर', 'डर', 'डॉन' या फिर 'रईस' हो.

फ़िल्म में शाहरुख़ के अपोज़िट काम करने वाली पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा ख़ान दिखती बेहद ख़ूबसूरत हैं लेकिन अपने अभिनय से प्रभावित नहीं कर पाती.

शाहरूख़ और माहिरा

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, फ़िल्म रईस में शाहरूख़ और माहिरा

वैसे भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हुए विवाद के बाद से माहिरा को इस फ़िल्म की पब्लिसिटी से दूर रखा गया है और निर्माता कंपनी के मुताबिक फ़िल्म से उनका रोल भी कम किया गया है.

फ़िल्म में छोटा लेकिन कमाल का रोल किया है नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी ने. वो जितनी बार और जितने समय के लिए स्क्रीन पर आते हैं, फ़िल्म को गति देते हैं.

हालांकि नवाज़ एक सख़्त मिज़ाज आईपीएस के किरदार में हैं, वो लोगों को गुदगुदा जाते हैं.

फ़िल्म में रईस के जिगरी दोस्त सादिक़ के किरदार में अभिनेता ज़ीशान अयूब हैं और वो फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ अच्छा तालमेल बिठाते हैं.

शाहरुख़ ख़ान रईस पोस्टर

इमेज स्रोत, Spice PR

कैमरा और निर्देशन

फ़िल्म की कमज़ोर कड़ी फ़िल्म का कैमरावर्क माना जा सकता है. क्रोमा तकनीक से बने कई दृश्य बड़े पर्दे पर ख़राब दिखते हैं और शाहरुख़ के अलावा बाकि लोगों पर फ़िल्माए गए दृश्य काफ़ी जल्दबाज़ी में शूट किए लगते हैं.

फ़िल्म की एडिटिंग भी कुछ अटपटी लगती है और शाहरुख़ के अलावा बाकि सभी किरदारों का रोल ख़त्म होने की जल्दबाज़ी में लगता है. शायद यह फ़िल्म को गति देने के लिए किया गया हो.

लेकिन इस गति देने के चक्कर में कुछ एक चीज़े छूटती सी लगती हैं.

ऐक्शन दृश्यों में राहुल ने अच्छा काम किया है और शायद इसलिए ही ऐक्शन दृश्यों को थोड़ा लंबा खींचा गया है.

शाहरुख़ ख़ान रईस पोस्टर

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'रईस' का पोस्टर

गीत संगीत

फ़िल्म का संगीत बेहद औसत है और अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर के गाए गाने 'ज़ालिमा...' को छोड़कर आप किसी और गाने को शायद ही पसंद कर पाएं.

राम-संपत के संगीत में वो बात नहीं है जो अक्सर शाहरुख़ की फ़िल्मों की जान होती है.

फ़िल्म में सनी लियोन पर फ़िल्माया गाना 'लैला ओ लैला' असल में क़ुर्बानी फ़िल्म का गीत है, ऐसे में इस गीत के अच्छे लगने का क्रेडिट राम-सपंत को नहीं दिया जा सकता.

शाहरुख़ ख़ान रईस पोस्टर

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, शाहरूख़ और माहिरा

यह फ़िल्म एक साल से बनकर तैयार है और पहले 'सुल्तान' के साथ आने वाली यह फ़िल्म अब ऋत्तिक रोशन की 'काबिल' के साथ रिलीज़ हो रही है.

माहिरा ख़ान को लेकर हुए विवाद के बाद इस फ़िल्म को रिलीज़ के लिए भी काफ़ी मशक़क़्त करनी पड़ी है, लेकिन बॉलिवुड मसालों की छौंक से बनाई गई यह फ़िल्म शाहरुख़ के फ़ैन्स के लिए है और उन्हें पसंद आएगी.

लेकिन अगर आप इसे एक सधी हुई क्राईम थ्रिलर के तौर पर देखने जा रहे हैं तो आपको मज़ा नहीं आएगा.

रईस का लुत्फ़ उठाना है तो दिमाग घर पर छोड़कर और डेरिंग साथ में लेकर जाइए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)