|
एशियाई और अमरीकी बाज़ारों में उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी प्रशासन के बैंकिंग प्रणाली में जान फूंकने की योजना की घोषणा के बाद मंगलवार को एशिया के शेयर बाज़ारों में भी उछाल देखा गया. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में काफ़ी बढ़त देखी गई. हालांकि बाद के कारोबार में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन बाज़ार के बंद होते समय सेंसेक्स 47.02 अंकों की बढ़त के साथ 9471.04 पर जा कर बंद हुआ. जापान का शेयर बाज़ार निक्केई तीन प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तरह हांगकांग, ताइवान और चीन के बाज़ारों में भी उछाल दर्ज किया गया. इससे पहले अमरीकी शेयर बाज़ारों में भारी उछाल देखा गया. डाओ जोंस में लगभग सात फ़ीसदी का उछाल आया. बढ़त पिछले पाँच महीनों में अमरीकी शेयर बाज़ार में ये सबसे बड़ा उछाल है. इस योजना की घोषणा के बाद डाओ जोंस में लगभग 500 अंक की बढ़त हुई और ये 7775 के स्तर पर पहुँच गया. नैस्डक के तकनीकी इंडेक्स में 99 अंकों का उछाल आया. इसके पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि बैंकों को बचाने की योजना कारगर साबित होगी. ओबामा प्रशासन ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए दस खरब डॉलर से अधिक की राशि से डूबे हुए कर्जों को ख़रीदने की योजना की घोषणा की है. इस निजी और सरकारी निवेश योजना के तहत चुकता न हो पा रहे गृह ऋणों को ख़रीदा जाएगा. माना जा रहा है कि अमरीकी आर्थिक अव्यवस्था की जड़ ये ही हैं. अहम क़दम राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण क़दम है. उनका कहना था,'' अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण क़दम है. लेकिन हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.'' इसके पहले अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व के प्रमुख बेन बर्नांके ने उम्मीद जताई थी कि अमरीका में मंदी का दौर इस साल के अंत तक समाप्त हो जाएगा. बेन बर्नांके ने कहा कि 1930 जैसी महामंदी का ख़तरा टल गया है. उनका कहना था कि अगले साल से आर्थिक स्थिति बेहतर होनी शुरू हो जाएगी. इधर अमरीका में बेरोज़गारी के आँकड़े फ़रवरी में आठ प्रतिशत से भी ऊपर चले गए हैं, सिर्फ़ फ़रवरी महीने में ही साढ़े छह लाख लोग अपनी नौकरियाँ गँवा चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें यूरोपीय संघ और पैकेज के ख़िलाफ़20 मार्च, 2009 | कारोबार अर्थव्यवस्था के लिए 10 खरब डॉलर18 मार्च, 2009 | कारोबार वर्ष 2010 तक सुधार की उम्मीद13 मार्च, 2009 | कारोबार 'मंदी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास'14 मार्च, 2009 | कारोबार ओपेक ने उत्पादन घटाने का फ़ैसला टाला15 मार्च, 2009 | कारोबार डाओ 12 साल के न्यूनतम स्तर पर24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार शुरुआती झटके के बाद बीएसई सुधरा24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||