BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 मार्च, 2009 को 04:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोपीय संघ और पैकेज के ख़िलाफ़
यूरोपीय संघ के नेता
यूरोपीय देशों के नेता अमरीका को आर्थिक पैकेज को लेकर चेतावनी देते रहे हैं
यूरोपीय संघ के नेताओं ने उस अमरीकी सुझाव का विरोध किया है जिसमें कहा गया था कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकारों को और पैसा डालना चाहिए.

यूरोपीय संघ की बैठक में चेक प्रधानमंत्री माइरेक टोपोलैनेक ने कहा है कि और आर्थिक पैकेज देने का रास्ता ख़तरनाक है.

जर्मन राष्ट्राध्यक्ष एंगेला मार्केल ने वादा करने में एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर यूरोपीय देशों को चेतावनी दी है.

दूसरे नेताओं का कहना था कि यूरोप में अब तक 500 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेजों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन अभी इस पर अमल शुरु नहीं हो सका है.

हालांकि यूरोपीय संघ अपने आपात कोष को दोगुना करते हुए 34 अरब यूरो से बढ़ाकर 68 अरब यूरो(लगभग 4600 अरब रुपए) करने का निर्णय कर सकता है जिससे कि किसी सदस्य देश को आवश्यकता पड़ने पर सहायता दी जा सके.

संघ के अध्यक्ष जोस मैन्युअल बरासो ने कहा है कि वे आश्वस्त हैं कि दो दिनों की इस बैठक के अंत में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी.

यूरोपीय संघ की ब्रशल्स में चल रही यह बैठक अगले महीने लंदन में होने वाले जी-20 शिखर बैठक के लिए साझा रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई है.

इस बैठक में ऊर्जा और ब्रॉडबैंड की सुविधा बढ़ाने के लिए अरबों यूरो और खर्च करने पर भी सहमति बनी है.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था में जब लाखों लोगों की नौकरियाँ जाने का ख़तरा है यूरोपीय संघ के नेताओं के पास इससे निपटने के लिए ज़्यादा रास्ता दिख नहीं रहा है और न वे जनता का पैसा इस कठिन समय में बिना किसी कारण के इसमें डालने के लिए तैयार दिखते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>