|
यूरोपीय संघ और पैकेज के ख़िलाफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के नेताओं ने उस अमरीकी सुझाव का विरोध किया है जिसमें कहा गया था कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकारों को और पैसा डालना चाहिए. यूरोपीय संघ की बैठक में चेक प्रधानमंत्री माइरेक टोपोलैनेक ने कहा है कि और आर्थिक पैकेज देने का रास्ता ख़तरनाक है. जर्मन राष्ट्राध्यक्ष एंगेला मार्केल ने वादा करने में एक दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर यूरोपीय देशों को चेतावनी दी है. दूसरे नेताओं का कहना था कि यूरोप में अब तक 500 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेजों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन अभी इस पर अमल शुरु नहीं हो सका है. हालांकि यूरोपीय संघ अपने आपात कोष को दोगुना करते हुए 34 अरब यूरो से बढ़ाकर 68 अरब यूरो(लगभग 4600 अरब रुपए) करने का निर्णय कर सकता है जिससे कि किसी सदस्य देश को आवश्यकता पड़ने पर सहायता दी जा सके. संघ के अध्यक्ष जोस मैन्युअल बरासो ने कहा है कि वे आश्वस्त हैं कि दो दिनों की इस बैठक के अंत में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी. यूरोपीय संघ की ब्रशल्स में चल रही यह बैठक अगले महीने लंदन में होने वाले जी-20 शिखर बैठक के लिए साझा रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई गई है. इस बैठक में ऊर्जा और ब्रॉडबैंड की सुविधा बढ़ाने के लिए अरबों यूरो और खर्च करने पर भी सहमति बनी है. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था में जब लाखों लोगों की नौकरियाँ जाने का ख़तरा है यूरोपीय संघ के नेताओं के पास इससे निपटने के लिए ज़्यादा रास्ता दिख नहीं रहा है और न वे जनता का पैसा इस कठिन समय में बिना किसी कारण के इसमें डालने के लिए तैयार दिखते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार तीन बैंकों के लिए 3800 करोड़ की राशि11 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ब्रिटेन में बैंकों के कामकाज की जाँच08 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'अब और आर्थिक पैकेज नहीं मिलेगा'21 जनवरी, 2009 | कारोबार रिज़र्व बैंक ने एक और पैकेज दिया02 जनवरी, 2009 | कारोबार यूरोपीय देश वित्तीय संकट से निबटेंगे04 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीकी पैकेज को सीनेट की स्वीकृति02 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||