|
'तलाश अभी जारी है...' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जब इस साल तेरह जनवरी को नौकरी गई थी, उसी समय मुझे लगा था कि मंदी के इस मोड़ पर करियर को नई दिशा दे पाना मुश्किल साबित होगा. नौकरी रहते हुए नई नौकरी की तलाश तो फिर भी आसान है, लेकिन सड़क पर आकर नौकरी ढूँढना काफ़ी मुश्किल. इसीलिए मैंने अपने एचआर वालों से एक विनती भी की थी, तीन महीने का नोटिस पीरियड दे दो, सैलरी बेशक मत दो लेकिन नई नौकरी ढूँढने का मौका दे दो. पर ऐसा नहीं हुआ. दरअसल मेरे ऑफ़िस वालों को पता था कि मेरे पापा रिटायर्ड जज हैं. पता नहीं क्यों इस बात को लेकर उनके मन में संशय भी था कि मैं उन्हें अदालत में ना घसीट लूँ. इसलिए मेरे मामले में इस्तीफ़े से संबंधित सभी कागज़ी कार्रवाई को वो हू-बहू अमल में भी ला रहे थे. मुझे कोई रियायत नहीं दी गई. नौकरी ढूँढने का सिलसिला तो दो दिनों बाद ही शुरु हो गया. शुरुआत मित्रों को बताने और अपने ही सर्किल में कोई नौकरी खोजने की कोशिश के साथ हुई. 'सेट' कराने के आश्वासन शुरु-शुरु में कुछ दोस्तों ने अपने यहाँ 'सेट' करवा देने का आश्वासन दिया मगर 15 दिन बीत गए और कहीं कुछ नहीं बना. सारे दोस्तों ने कुछ दिन और इंतज़ार करने की सलाह दी या कुछ का कहना था.. "अरे अभी पाँच दिन पहले एक की गुंजाइश थी. यार थोड़ा लेट हो गए.." मैं माजरा समझ ही चुका था, सो ख़ुद दफ़्तरों के चक्कर लगाने लगा. लेकिन इससे पहले मैंने कुछ वेबसाइटों पर अपने को रजिस्टर कराया. इसके बाद इंतज़ार ही एक चीज़ थी जो मैं कर सकता था. दस दिनों बाद एक प्लेसमेंट एजेंसी का कॉल आया. पता नहीं क्यों शुरुआती दिनों को छोड़ दें तो करियर में पहली बार किसी इंटरव्यू से पहले मुझे घबराहट महसूस हो रही थी. शायद सड़क पर आकर नौकरी खोजने का एक 'साइड इफेक्ट' यह भी है. गया तो इंटरव्यू सोच कर था, लेकिन मुझे लिखित परीक्षा का काग़ज थाम दिया गया. सच बताऊँ तो इस पड़ाव पर लिखित परीक्षा देने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ा. इंटरव्यू ठीक है पर.. घर लौटा तो यही सोचता रहा कि सफल हो पाउँगा या नहीं. पहली बार असफलता का डर सता रहा था. और यही हुआ भी. चलते समय पूछा था तो बताया गया कि दो-तीन दिनों में रिज़ल्ट पता चल जाएगा. लेकिन चौथे दिन सुबह मेरा धैर्य जवाब दे गया और मैंने ही फ़ोन किया. जवाब मिला - "फ़ोन नहीं गया है...मतलब किसी और को रख लिया होगा." मैंने कहा कि मेरा इंटरव्यू तो ठीक गया था, जवाब मिला - "हाँ आपका इंटरव्यू तो ठीक था लेकिन प्रोफ़ाइल मैच नहीं हुआ..." फिर मैंने कई दफ़्तरों में अपने आपको साबित करने की कोशिश की लेकिन कर नहीं पाया. मेरी तलाश जारी है.... (अजय की आपबीती बीबीसी संवाददाता आलोक कुमार से बातचीत पर आधारित थी. अगले शुक्रवार से विकास शंकर अपनी कहानी आप तक पहुँचाएंगे जो एक निजी बैंक में मैनेजर थे और उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.) |
इससे जुड़ी ख़बरें निसान में जाएँगी बीस हज़ार नौकरियाँ09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान09 फ़रवरी, 2009 | कारोबार नौकरी जाना यानि सपनों का उजड़ जाना08 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ब्रिटेन में बैंकों के कामकाज की जाँच08 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी सांसद राहत पैकेज पर सहमत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार राजू बंधुओं को विशेष क़ैदियों का दर्जा07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार कार निर्माता टोयोटा को भारी नुक़सान06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||