BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2009 को 16:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एएस मूर्ति सत्यम के नए सीईओ बने

सत्यम का एक कर्मचारी
बोर्ड और नए सीईओ की सहायता के लिए दो सलाहकार भी नियुक्त किए गए हैं
सत्यम कंप्यूटर्स का संचालन कर रहे सरकारी बोर्ड ने गुरुवार को एएस मूर्ति को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.

कंपनी की तात्कालिक आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 600 करोड़ रुपए का कर्ज़ दिया जा रहा है.

मूर्ति की नियुक्ति और अन्य फ़ैसलों की जानकारी कंपनी की ओर से जारी एक बयान में दी गई है.

सलाहकार नियुक्त

बोर्ड ने होमी ख़ुसरो ख़ान और पार्थो एस दत्ता को बोर्ड का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है. ये दोनों सलाहकार बोर्ड को प्रबंधन और वित्तिय मामलों में मदद करेंगे.

ये विशेष सलाहकार बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप से साथ मिलकर काम करेंगे.

दोनों सलाहकार कंपनी के नए नियुक्त किए गए सीईओ और बोर्ड को कंपनी की प्राथमिकताएँ तय करने और उन्हें लागू करने में सहायता करेंगे.

बोर्ड के सदस्य और गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करने वाले अच्युतन ने बताया कि कंपनी के ख़िलाफ़ अमरीका में दायर मुक़दमों की पैरवी करने के लिए वैशटेलस लिप्टन, रोज़ेंल और कर्ट्ज़ को वकील नियुक्त किया गया है.

 मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं और हम अपने ग्राहकों, सहयोगियों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों के हितों की रक्षा करने में सक्षम हो जाएंगे
अच्युतन, सत्यम के बोर्ड सदस्य

वहीं पिछले आठ साल से कंपनी की कानूनी सलाहकार रही लॉ फर्म लैथम एंड वॉटकिंस अमरीकी अधिकारियों से बातचीत करती रहेगी.

बैठक के बाद अच्युतन ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं और हम अपने ग्राहकों, सहयोगियों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों के हितों की रक्षा करने में सक्षम हो जाएंगे."

सत्यम ने एक बार फिर यह कहा है कि जनवरी का वेतन और अमरीका में काम करने वाले कर्मचारियों का फ़रवरी महीने का पाक्षिक वेतन कंपनी अपने आंतरिक स्रोतों से देगी.

असाधारण काम

सत्यम के लिए गठित सरकारी बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य दीपक पारेख ने बताया कि एएस मूर्ति सत्यम के 15 साल पुराने कर्मचारी है और उन्हें कंपनी के बारे में पूरी समझ है.

अपनी नियुक्ति के बाद पहली प्रतिक्रिया में एएस मूर्ति ने कहा कि उन्हें असाधारण काम का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि "यह दिशा और मार्गदर्शन देने के लिए यह एक अद्वितीय अवसर है और मैं इसे विनम्रता के साथ स्वीकार कर रहा हूँ".

बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
केंद्र मदद को तैयार
भारत सरकार ने कहा कि विवादों में घिरी सत्यम को हर संभव मदद मिलेगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>