|
एएस मूर्ति सत्यम के नए सीईओ बने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्यम कंप्यूटर्स का संचालन कर रहे सरकारी बोर्ड ने गुरुवार को एएस मूर्ति को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. कंपनी की तात्कालिक आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 600 करोड़ रुपए का कर्ज़ दिया जा रहा है. मूर्ति की नियुक्ति और अन्य फ़ैसलों की जानकारी कंपनी की ओर से जारी एक बयान में दी गई है. सलाहकार नियुक्त बोर्ड ने होमी ख़ुसरो ख़ान और पार्थो एस दत्ता को बोर्ड का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है. ये दोनों सलाहकार बोर्ड को प्रबंधन और वित्तिय मामलों में मदद करेंगे. ये विशेष सलाहकार बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप से साथ मिलकर काम करेंगे. दोनों सलाहकार कंपनी के नए नियुक्त किए गए सीईओ और बोर्ड को कंपनी की प्राथमिकताएँ तय करने और उन्हें लागू करने में सहायता करेंगे. बोर्ड के सदस्य और गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करने वाले अच्युतन ने बताया कि कंपनी के ख़िलाफ़ अमरीका में दायर मुक़दमों की पैरवी करने के लिए वैशटेलस लिप्टन, रोज़ेंल और कर्ट्ज़ को वकील नियुक्त किया गया है. वहीं पिछले आठ साल से कंपनी की कानूनी सलाहकार रही लॉ फर्म लैथम एंड वॉटकिंस अमरीकी अधिकारियों से बातचीत करती रहेगी. बैठक के बाद अच्युतन ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं और हम अपने ग्राहकों, सहयोगियों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों के हितों की रक्षा करने में सक्षम हो जाएंगे." सत्यम ने एक बार फिर यह कहा है कि जनवरी का वेतन और अमरीका में काम करने वाले कर्मचारियों का फ़रवरी महीने का पाक्षिक वेतन कंपनी अपने आंतरिक स्रोतों से देगी. असाधारण काम सत्यम के लिए गठित सरकारी बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य दीपक पारेख ने बताया कि एएस मूर्ति सत्यम के 15 साल पुराने कर्मचारी है और उन्हें कंपनी के बारे में पूरी समझ है. अपनी नियुक्ति के बाद पहली प्रतिक्रिया में एएस मूर्ति ने कहा कि उन्हें असाधारण काम का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि "यह दिशा और मार्गदर्शन देने के लिए यह एक अद्वितीय अवसर है और मैं इसे विनम्रता के साथ स्वीकार कर रहा हूँ". |
इससे जुड़ी ख़बरें सत्यम घपले में दो और गिरफ़्तारियाँ24 जनवरी, 2009 | कारोबार राजू से पूछताछ की इजाज़त मिली03 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम का असर भारत की छवि पर नहीं'14 जनवरी, 2009 | कारोबार प्रधानमंत्री ने 'सत्यम' की समीक्षा की13 जनवरी, 2009 | कारोबार विश्व बैंक की ब्लैक लिस्ट में विप्रो भी12 जनवरी, 2009 | कारोबार दो दिन के अंदर नई ऑडिट कंपनी: पारेख12 जनवरी, 2009 | कारोबार रामालिंगा की ज़मानत पर सुनवाई टली12 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम कंप्यूटर्स के नए बोर्ड की बैठक11 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||