BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 दिसंबर, 2008 को 11:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई की दर आठ फ़ीसदी हुई
दुकान पर सजी वस्तुएँ
नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में सब्ज़ियों और फलों के दामों में कमी दर्ज की गई
भारत सरकार की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में महँगाई की दर गिरकर आठ फ़ीसदी पर आ गई है.

यह आंकड़ा 29 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह का है.

उसके पहले के सप्ताह में यह दर 8.4 फ़ीसदी थी. महँगाई के दर में आई गिरावट का मुख्य कारण फलों और सब्ज़ियों के थोक मूल्य में आई गिरावट को माना जा रहा है.

पिछले साल इसी समयावधि में महँगाई की दर 3.89 फ़ीसदी थी पर इस वर्ष अगस्त महीने के दौरान महँगाई की दर 12.82 तक पहुँच गई थी.

इसके बाद से ही महंगाई एक बड़े मुद्दे पर तौर पर सामने आई थी. विपक्ष और अन्य राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना भी की थी.

इस वर्ष नवंबर की 29 तारीख़ को समाप्त हुए सप्ताह में प्राथमिक वस्तुओं, फलों, सब्ज़ियों, जौ और चने के दाम में गिरावट दर्ज की गई.

इसका असर यह हुआ है कि महंगाई की दर कम हुई है. पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कुछ महीनों पहले कहा था कि फ़सल के अच्छे होने से महंगाई की दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

दाम घटे

अशोधित तेल, गुड़, सफेद और पीली सरसों के तेल के दामों में भी इस दौरान गिरावट दर्ज की गई. इनके अलावा सीमेंट और अलौह खनीजों के दाम में भी कुछ कमी आई है.

महँगाई की दर में गिरावट आने के बाद भी पिछले हफ़्ते माचिस, उड़द, बाजरा, मक्का औक मूंगफली के तेल के दामों में थोड़ी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

काग़ज और काग़ज से बनी वस्तुओं और प्लास्टिक से बने सामान के मूल्यों में भी बढ़ोत्तरी आई है.

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य सूचकांक और बिजली के दामों में इस दौरान कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई.

सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में आई ज़बरदस्त गिरावट के बाद इसी महीने की पाँच तारीख को पेट्रोल के दाम में पाँच और डीज़ल के दाम में दो रुपये की कमी की थी.

सरकार के इस क़दम से अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई की दर में और गिरावट आएगी.

इसी साल अगस्त महीने के दौरान महँगाई की दर 12.82 तक पहुँच गई थी. जिसे कम करने के लिए सरकार ने कई तरह के एहतियाती क़दम उठाए थे.

सब्ज़ी मंडीआसमान पर महंगाई
भारत के लोग पिछले एक साल की सबसे बड़ी महंगाई से जूझ रहे हैं.
महँगाईमहँगाई दर की गुत्थी
आइए समझें कि आख़िर भारत में महँगाई दर आँकी कैसे जाती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में महँगाई पर लगी लगाम
13 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>