|
चुनाव तय समय पर होंगे: मनमोहन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव जल्द कराने की संभावना को ख़ारिज कर दिया है. उनका कहना है कि चुनाव तय समय के अनुसार ही होंगे. ये पूछे जाने पर कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकट के कारण क्या जल्दी चुनाव कराए जाने की संभावना है, इस पर मनमोहन सिंह का कहना था कि आर्थिक संकट का चुनावों से कोई लेना देना नहीं है, चुनाव तय समय पर ही होंगे. जी-20 देशों के सम्मेलन में भाग लेकर वाशिंगटन से लौट रहे मनमोहन सिंह ने अपने साथ गए पत्रकारों से विशेष विमान में बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता उन पर विश्वास करेगी. मनमोहन सिंह ने कहा'' आर्थिक संकट हमने नहीं पैदा किया है. मैं चाहूंगा कि भारत की जनता संकट को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया को देखते हुए हमारा आकलन करे.'' उनका कहना था कि हमने समय रहते क़दम उठाए. दुनियाभर में निराशा का माहौल है जबकि हमने अब भी 7.5 फ़ीसदी की विकास दर कायम रखी है. ग़ौरतलब है कि अगले लोकसभा चुनाव जुलाई, 2009 से पहले होने हैं. आर्थिक संकट इसके पहले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक मंदी के लिए विकासशील देश ज़िम्मेदार नहीं हैं बल्कि वे भुक्तभोगी हैं. भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, "मंदी से विकासशील देशों का निर्यात प्रभावित होगा और उन्हें कर्ज़ मिलने में भी दिक्कत होगी. विदेशी निवेश तो कम होगा ही. इन सबका असर विकास दर में कमी के रुप में सामने आएगा." मनमोहन सिंह ने कहा कि विकासशील देशों में विकास दर में कमी का मतलब होगा लाखों लोगों को ग़रीबी की ओर धकेल देना. उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि मंदी का असर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी पड़ सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मंदी पर चर्चा के लिए पहुँचे मनमोहन14 नवंबर, 2008 | कारोबार ओबामा ने मनमोहन सिंह से बात की12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत: मनमोहन11 नवंबर, 2008 | कारोबार 'विकास दर सात प्रतिशत रहने की उम्मीद'09 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मंदी का असर भारत पर भी: मनमोहन20 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सेंसेक्स ने 10 हज़ार का स्तर पार किया10 नवंबर, 2008 | कारोबार 'विकास दर सात फ़ीसदी रहने के आसार'08 नवंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक संकट से बचने के हरसंभव प्रयास'03 नवंबर, 2008 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||