BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अक्तूबर, 2008 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदी का असर भारत पर भी: मनमोहन
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने पहली बार आर्थिक मंदी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है
दुनिया में जारी आर्थिक मंदी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि इसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है.

हालांकि प्रधानमंत्री ने कहा, "भारतीय बैंकिग क्षेत्र सीधे-सीधे दुनिया में जारी वित्तीय संकट से प्रभावित नहीं है और वह मज़बूत स्थिति में है."

उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा पूंजी सुरक्षित है और घबराने की कोई बात नहीं है.

प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि मंदी की मार को झेलने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं.

उपाय

उन्होंने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में जो कमी की है उससे भारतीय बैंकों को कम ब्याज पर ऋण मिल पाएगा.

 भारतीय बैंकिग क्षेत्र सीधे-सीधे दुनिया में जारी वित्तीय संकट से प्रभावित नहीं है और यह मज़बूत स्थिति में है
भारत के प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह

उन्होंने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नक़दी है और चिंता की कोई बात नहीं है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि आर्थिक विकास में फ़िलहाल कमी के लिए भारत को तैयार रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में कितनी कमी आएगी लेकिन उन्होनें आशा जताई कि वह सात प्रतिशत से नीचे नहीं जाएगी.

प्रधानमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे भारतीय अर्थव्यस्था की नींव में भरोसा रखे और सरकार का सहयोग करे.

हेनरी पॉलसनबजट घाटा तीन गुना
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है.
रिज़र्व बैंकबैंकों को राहत
भारतीय बैंकों को 25 हज़ार करोड़ का पैकेज और घटी सीआरआर दर मिली.
इससे जुड़ी ख़बरें
नकदी के संकट ने भारत को जकड़ा
20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
मंदी की आशंका से बाज़ार गिरे
15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
बैंको को 250 अरब डॉलर की मदद
14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>