|
दुकानों से कतरा रहे हैं ग्राहक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र मंदी की चपेट में आ चुका है, इस बीच अमरीका से एक और बुरी ख़बर है. अमरीका में अक्तूबर महीने में खुदरा बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है, 1992 के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है. अमरीकी ग्राहक अर्थव्यवस्था की बुरी हालत को देखते हुए पैसे ख़र्च करने से कतरा रहे हैं. अक्तूबर में खुदरा बिक्री में पौने तीन प्रतिशत से अधिक की कमी देखी गई है जो बाज़ार के लिए काफ़ी चिंताजनक है. सितंबर महीने में भी लगभग डेढ़ प्रतिशत की कमी आई थी. सबसे ज़्यादा कमी कारों की बिक्री में आई है, मंदी की मार से जूझ रहे जनरल मोटर्स और फोर्ड जैसी कंपनियों को 5.5 प्रतिशत की कमी का सामना करना पड़ा है. छंटनी घाटे की मार के बाद रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड अपने 3000 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने जा रहा है.
जिन लोगों की नौकरियाँ जाने वाली हैं वे दुनिया के 50 देशों में नियुक्त हैं, लंदन में तैनात लोगों की नौकरियाँ भी ख़तरे में हैं. ब्रिटेन में बैंक की विभिन्न शाखों में काम करने वाले लोगों की नौकरियाँ फ़िलहाल सुरक्षित हैं. रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड को ब्रितानी सरकार से 20 अरब पाउंड की मदद मिलने की उम्मीद है. जी-20 दुनिया की 20 प्रमुख आर्थिक शक्तियों के संगठन जी-20 की बैठक वाशिंगटन में हो रही है जिसमें मंदी पर ही गहन चर्चा हो रही है.
इन बीस देशों का मतलब है कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था का 85 प्रतिशत हिस्सा और दुनिया की दो-तिहाई आबादी. इस बैठक में दीर्घकालिक उपायों पर विचार किया जाएगा ताकि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो. भारत भी जी-20 का अहम सदस्य है और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. वाहन उद्योग अमरीकी कार उद्योग को सरकारी मदद मिलने की उम्मीदें और धूमिल हो गई हैं, ऐसे आसार नहीं दिख रहे हैं कि अमरीकी संसद इस प्रस्ताव को जल्दी पारित करेगी.
अमरीकी संसद के दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है जो इस मामले पर पूरी बहस करने के बाद अगले सत्र में फ़ैसला करने के पक्ष में है जबकि रिपब्लिकन पार्टी भी वाहन निर्माताओं को मदद देने की हामी नहीं है. वाहन निर्माताओं को मदद देन की बात हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की सभापति नैंसी पैलोसी ने उठाई थी लेकिन इसे सांसदों का बहुत समर्थन नहीं मिल रहा है. अमरीकी वाहन निर्माताओं का संगठन जल्द से जल्द 25 अरब डॉलर की मांग कर रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया के शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट 06 नवंबर, 2008 | कारोबार ब्रिटेन में ब्याज दर 1.5 प्रतिशत घटी06 नवंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक संकट से बचने के हरसंभव प्रयास'03 नवंबर, 2008 | कारोबार आरबीआई ने ब्याज दर घटाई01 नवंबर, 2008 | कारोबार बीमा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की सिफ़ारिश01 नवंबर, 2008 | कारोबार 'मौजूदा वित्तीय संकट सूनामी जैसा है'23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||