BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 नवंबर, 2008 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुकानों से कतरा रहे हैं ग्राहक
ग्राहक दुकानों में पहले की तरह ख़र्च करने से कतरा रहे हैं
यूरोपीय संघ ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र मंदी की चपेट में आ चुका है, इस बीच अमरीका से एक और बुरी ख़बर है.

अमरीका में अक्तूबर महीने में खुदरा बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है, 1992 के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है.

अमरीकी ग्राहक अर्थव्यवस्था की बुरी हालत को देखते हुए पैसे ख़र्च करने से कतरा रहे हैं.

अक्तूबर में खुदरा बिक्री में पौने तीन प्रतिशत से अधिक की कमी देखी गई है जो बाज़ार के लिए काफ़ी चिंताजनक है. सितंबर महीने में भी लगभग डेढ़ प्रतिशत की कमी आई थी.

सबसे ज़्यादा कमी कारों की बिक्री में आई है, मंदी की मार से जूझ रहे जनरल मोटर्स और फोर्ड जैसी कंपनियों को 5.5 प्रतिशत की कमी का सामना करना पड़ा है.

छंटनी

घाटे की मार के बाद रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड अपने 3000 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने जा रहा है.

बैंक के तीन हज़ार कर्मचारियों की नौकरियाँ जाएँगी

जिन लोगों की नौकरियाँ जाने वाली हैं वे दुनिया के 50 देशों में नियुक्त हैं, लंदन में तैनात लोगों की नौकरियाँ भी ख़तरे में हैं.

ब्रिटेन में बैंक की विभिन्न शाखों में काम करने वाले लोगों की नौकरियाँ फ़िलहाल सुरक्षित हैं.

रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड को ब्रितानी सरकार से 20 अरब पाउंड की मदद मिलने की उम्मीद है.

जी-20

दुनिया की 20 प्रमुख आर्थिक शक्तियों के संगठन जी-20 की बैठक वाशिंगटन में हो रही है जिसमें मंदी पर ही गहन चर्चा हो रही है.

जी-20 की बैठक में गहन चर्चा होगी

इन बीस देशों का मतलब है कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था का 85 प्रतिशत हिस्सा और दुनिया की दो-तिहाई आबादी.

इस बैठक में दीर्घकालिक उपायों पर विचार किया जाएगा ताकि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो.

भारत भी जी-20 का अहम सदस्य है और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

वाहन उद्योग

अमरीकी कार उद्योग को सरकारी मदद मिलने की उम्मीदें और धूमिल हो गई हैं, ऐसे आसार नहीं दिख रहे हैं कि अमरीकी संसद इस प्रस्ताव को जल्दी पारित करेगी.

वाहन उद्योग को मदद मिलने की संभावना नहीं

अमरीकी संसद के दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है जो इस मामले पर पूरी बहस करने के बाद अगले सत्र में फ़ैसला करने के पक्ष में है जबकि रिपब्लिकन पार्टी भी वाहन निर्माताओं को मदद देने की हामी नहीं है.

वाहन निर्माताओं को मदद देन की बात हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की सभापति नैंसी पैलोसी ने उठाई थी लेकिन इसे सांसदों का बहुत समर्थन नहीं मिल रहा है.

अमरीकी वाहन निर्माताओं का संगठन जल्द से जल्द 25 अरब डॉलर की मांग कर रहा है.

बीटी में भारी छँटनी
ब्रिटिश टेलीकॉम के भारतीय कर्मचारियों की नौकरी फ़िलहाल बच गई है.
बेहाल बाज़ार का हाल
दुनिया को तेज़ी से अपनी गिरफ़्त में लेते आर्थिक संकट का रोज़नामचा.
उद्योगऔद्योगिक दर सुधरी
भारत के औद्योगिक विकास की दर थोड़ी संभली है और ये 4.8 फ़ीसदी हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरबीआई ने ब्याज दर घटाई
01 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>