BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 अक्तूबर, 2008 को 07:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन बड़ी कंपनियों का समझौता
गूगल लोगो
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और याहू की आलोचना के तहत इन्हें ग्रेट फॉयर वॉल ऑफ चाइना भी कहा जाता है

दुनिया की तीन बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और याहू ने आधिकारिक हस्तक्षेप रोकने और ऑनलाइन पर बोलने की आज़ादी की सुरक्षा के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इन तीनों कंपनियों ने ऐसे समय में ये समझौता किया है जब इन कंपनियों पर चीन जैसे देशों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाने में सरकार का सहयोग करने के आरोप लग रहे हैं.

इस समझौते के निर्देशों के तहत जब बोलने की आज़ादी का मामला आएगा तो ये कंपनियां तय करेंगी कि कितने आकड़े अधिकारियों को उपलब्ध कराए जाएं.

ह्यूमन राइट्स फर्स्ट के अधिकारी माइक पोस्नर का कहना था कि ये ऑनलाइन से जुड़े मामलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है.

उनका कहना था, ''कंपनियों को थोड़ा आक्रामक होना होगा और अनचाहे सरकारी हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी होगी. ''

इस समझौते में कहा गया है कि प्राइवेसी ''मानवाधिकार है और मानव सम्मान का गारंटीकर्ता है.''

इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन के डैनी ओ ब्रायन का कहना था, ''पारदर्शिता अपनाने के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है.''

गूगल की ग्लोबल पब्लिक पॉलीसी के निदेशक एंड्रयू मैकलॉलिन कहत हैं कि हम कोशिश कर रहे हैं कि कई लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि अकेले कंपनियां वो नहीं पा सकती जो कई लोग मिलकर कर सकते हैं.

गूगल पर पूर्व में आरोप लगे थे कि उन्होंने चीनी सरकार की मदद की थी.

असल में चीन की सरकार उन लोगों पर नज़र रखती है जो इंटरनेट पर थिआनमन चौराहा या लोकतंत्र के नाम पर सर्च करते हैं और गूगल लोगों पर नज़र रखने में चीन सरकार की मदद कर रहा था.

उधर माइक्रोसॉफ्ट पर चीनी सरकार का विरोध करने वाले एक रिसर्चर का ब्लॉग रोकने क आरोप हैं.

उल्लेखनीय है कि चीन में अभी भी मीडिया की स्वतंत्रता पर पाबंदियां हैं और सर्च इंजनों पर सरकार की मदद करने के आरोप यदा कदा लगते रहे हैं.

इन तीन बड़ी कंपनियों के बीच जो समझौता हूआ है उसकी शुरुआत ग्लोबल नेटवर्क इनिशिएटिव के तहत हुई है जिसमें इंटरनेट कंपनियों के अलावा मानवाधिकार संगठन, निवेशक और बुद्धिजीवी भी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
गूगल ने यू ट्यूब को ख़रीदा
09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
गूगल और यूट्यूब पर आरोप
13 मार्च, 2007 | कारोबार
याहू और गूगल में समझौता
13 जून, 2008 | कारोबार
गूगल का नया इंटरनेट ब्राउज़र
04 सितंबर, 2008 | कारोबार
गूगल देगा आईफ़ोन को टक्कर
23 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>