|
गूगल का नया इंटरनेट ब्राउज़र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट एक्सप्लोरर और फ़ॉयरबॉक्स से प्रतिस्पर्द्धा के लिए गूगल ने एक नया ओपन सोर्स वेब ब्राउज़र शुरु किया है. गूगल के नए ब्राउज़र को इस तरह तैयार किया गया है कि यह तेज़ गति से काम करने के अलावा अगली पीढ़ी के ग्राफ़िक और मल्टीमीडिया वेब इस्तेमाल के लिए भी उपर्युक्त होगा. ''क्रोम'' नामक यह ब्राउज़र सौ देशों में विंडोज़ के बीटा संस्करणों के लिए शुरू किया गया है. गूगल के सुंदर पिचेई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, '' हमें अहसास हुआ कि हमें ब्राउज़र के बारे में पूरी तरह से दोबारा सोचने की ज़रूरत है. '' नए ब्राउज़र से गूगल को परंपरागत डेस्कटॉप प्रोग्रामों को चुनौती दे रहे ऑनलाइन वेब एप्लीकेशन्स से लाभ लेने में मदद मिलेगी. गूगल के पास डॉक्यूमेंट्स, पिकासा और मैप्स जैसे वेब एप्लीकेशन्स हैं जो ऑफ़लाइन सॉफ़्टवेयर्स की जगह ले रहे हैं. सुंदर पिचेई ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ''हमें एक साधारण ब्राउज़र की ज़रूरत नहीं है, बल्कि एक ऐसे ब्राउज़र की ज़रूरत है जिसमें वेब पेज और एप्लीकेशन्स के लिए जगह हो और हमने ऐसा ही ब्राउज़र बनाया है. '' प्रतिस्पर्द्धा ''क्रोम'' का बीटा संस्करण कम्प्यूटर व्यावसाय जगत में गूगल के प्रभुत्व में इज़ाफ़ा करेगा. ब्राउज़र की दुनिया के अस्सी फ़ीसदी हिस्से पर फिलहाल माइक्रोसॉफ़्ट के इंटरनेट एक्सप्लोरर का अधिकार है. ब्राउज़र की दुनिया के अन्य खिलाड़ियों ने गूगल के नए ब्राउज़र पर तत्काल प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
मोज़िला के प्रमुख अधिकारी जॉन लिली ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ''इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि गूगल ने ऐसा किया. चीज़ें कैसी होनी चाहिए, इस बारे में उनकी राय स्पष्ट है. चतुर लोग सोचते हैं कि चीज़ों को और बेहतर कैसे बनाया जाए. '' लिली ने लिखा है, '' क्रोम ऐसा ब्राउज़र होगा जिसमें वें चीज़ें होगीं जिन्हें वह ज़रूरी समझते हैं. इसमें क्या-क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. '' उन्होंने प्रतिस्पर्द्धा का स्वागत किया और कहा कि कुछ परियोजनाओं पर गूगल और मोज़िला के बीच सहयोग जारी रहेगा. माइक्रोसॉफ़्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के महाप्रबंधक डीन हचमोविच ने कहा, '' ब्राउज़र की दुनिया में बहुत प्रतिस्पर्द्धा है, लेकिन जिस तरह से हम सेवाएँ देते हैं, लोग इंटरनेट एक्सप्लोरर-8 को पसंद करेंगे. '' जुपिटर रिसर्च के विश्लेषक नेट इलियट का कहना है कि ब्राउज़र के बाज़ार में गूगल का आना उसका एक स्वाभाविक कदम है. वह कहते हैं, '' गूगल का यह कदम टूलबार मुहैया कराने की पहल से भी बड़ा कदम है. लेकिन यह स्वाभाविक कदम ही लगता है. '' विश्लेषक नेट इलियट का मानना है कि पहले से जमें हुए ब्राउज़र्स से प्रतिस्पर्द्धा कठिन हो सकती है. वह कहते हैं, '' मोज़िला फ़ॉयरबॉक्स का बाज़ार के 20 फ़ीसदी हिस्से पर ही क़ब्ज़ा है, लेकिन मोज़िला जाना माना नाम है. '' गूगल का नया ब्राउज़र ''क्रोमा'' डाउनलोड के लिए अब उपलब्ध है. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल ने शुरू की नयी सेवा 'गूगल टॉक'24 अगस्त, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का 'विंडोज़-विस्टा' बाज़ार में01 दिसंबर, 2006 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट की योजना से गूगल नाराज़03 फ़रवरी, 2008 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट का क़दम 'नेट के लिए ख़तरा'18 मार्च, 2008 | कारोबार याहू और गूगल में समझौता13 जून, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||