|
माइक्रोसॉफ्ट की योजना से गूगल नाराज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने याहू को खरीदने की माइक्रोसॉफ्ट की योजना की कड़ी आलोचना की है और इसे इंटरनेट के खुलेपन और नित नए प्रयोगों के सिद्धांत के ख़िलाफ बताया है. गूगल के मुख्य क़ानूनी अधिकारी और कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डेविड ड्रमंड का कहना था कि अगर माइक्रोसॉफ्ट याहू को खरीद लेता है तो वो भविष्य में इस क्षेत्र में वैसा ही एकाधिपत्य जमाने की कोशिश करेगा जैसा वो कंप्यूटर के क्षेत्र में कर रहा है. ड्रमंड का कहना था ' माइक्रोसॉफ्ट जिस तरह से याहू को खरीदना चाह रहा है वो इंटरनेट के खुलेपन और निए नए प्रयोगों के सिद्धांत के ख़िलाफ है. ' गूगल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब माइक्रोसॉफ्ट ने याहू को खरीदने के लिए 45 अरब डॉलर की बोली लगाई है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि दोनों कंपनियों के विलय से गूगल को चुनौती दी जा सकेगी. गूगल इस समय इंटरनेट का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है और माइक्रोसॉफ्ट के प्रयासों के बावजूद गूगल की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. अमरीका के न्याय विभाग ने कहा है कि वो इस तथ्य पर गौर करेंगे कि याहू को खरीदे जाने के कारण प्रतियोगिता में कमी आएगी या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें ललक कामयाबी की चाबी है...14 दिसंबर, 2007 | विज्ञान फ़ेसबुक में माइक्रोसॉफ़्ट की हिस्सेदारी25 अक्तूबर, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट दबाव में झुका29 सितंबर, 2007 | विज्ञान 'इंटरनेट की सेंसरशिप ज़ोर पर'18 मई, 2007 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||