|
माइक्रोसॉफ़्ट दबाव में झुका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़-XP के उपभोक्ताओं के दबाव के आगे घुटने टेकते हुए उनकी यह माँग मान ली है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अभी बाज़ारों से हटाया नहीं जाए. माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज़ विस्टा बाज़ार में लाते समय ऐलान किया था कि पिछला ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़-XP जनवरी 2008 तक बाज़ारों से हटा लिया जाएगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने छह साल पुराने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 30 जनवरी 2008 तक बेचना जारी रखने की बात कही थी लेकिन अब उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए माइक्रोसॉफ़्ट यह समय सीमा आगे बढ़ानी पड़ी है और अब विंडोज़-XP 30 जून 2008 तक बाज़ारों में उपलब्ध रहेगी. माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि यह बदलाव उन उपभोक्ताओं की मदद के लिए किया जा रहा है जो विंडोज़-XP के स्थान पर विस्टा को इस्तेमाल करने का फ़ैसला करने के लिए कुछ समय चाहते हैं. माइक्रोसॉफ़्ट के विंडोज़ उत्पाद मैनेजर माइक नैश ने एक वक्तव्य जारी करके कहा है, "शायद हम अपनी इस उम्मीद में ज़्यादा महत्वकांक्षी हो गए थे कि विस्टा बाज़ार में लाने के बाद सिर्फ़ एक साल तक ही विंडोज़ XP को उपलब्ध रखने भर से काम हो जाएगा." माइक मैश का हालाँकि यह भी कहना था कि माइक्रोसॉफ़्ट के ज़्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम नया संस्करण आने के बाद दो साल तक बिकते रहे हैं. माइक्रोसॉफ़्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ विस्टा का पहला संस्करण नवंबर 2006 में और फिर एक और संस्करण जनवरी 2007 में बाज़ार में आया था. कुछ क्षेत्रों में विस्टा को लेकर ठंडी प्रतिक्रिया रही है और यूरोप की एक बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल पर अप्रैल 2007 में बहुत से उपभोक्ताओं ने विंडोज़-XP की बिक्री फिर से शुरू करने की माँग रखी थी जिसे डेल को स्वीकार करना पड़ा. डेल ने जनवरी 2007 में अपने सारे कंप्यूटरों में विस्टा मुहैया कराना शुरू कर दिया था और ऐसा ज़्यादातर ऐसे उपभोक्ताओं के लिए किया गया था जो घर पर कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं. सॉफ़्टवेयर की महारथी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट को उपभोक्ताओं के दबाव में यह स्कीम चलानी पड़ी कि जो लोग विस्टा बिज़नेस और अल्टीमेट संस्करणों से फिर पीछे हटकर विंडोज़-XP को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वे कस्टूमर सेवा को फ़ोन करके एक कोड हासल कर सकते हैं और उससे वे विस्टा से लौटकर फिर से विंडोज़-XP पर आ सकते हैं. माइक्रोसॉफ़्ट ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि यह नीति विस्टा की ढीली बिक्री की वजह से अपनाई गई. मैनेजर माइक नैश का कहना है कि 2007 की गर्मियों तक विरोध प्रदर्शनों के बीच ने विस्टा के छह करोड़ से ज़्यादा लाइसेंस बेचे थे और यह माइक्रोसॉफ़्ट के इतिहास में किसी ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे तेज़ बिक्री रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें विंडोज़-XP 2008 में रिटायर होगी14 अप्रैल, 2007 | विज्ञान विंडोज़ के लिए अहम सुरक्षा अपडेट11 अप्रैल, 2007 | विज्ञान विंडोज़ विस्टा बाज़ार में आया30 जनवरी, 2007 | विज्ञान विस्टा के इंतज़ार में है चोर बाज़ार28 दिसंबर, 2006 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||