|
माइक्रोसॉफ्ट का क़दम 'नेट के लिए ख़तरा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के प्रमुख ने कहा है कि याहू और माइक्रोसॉफ़्ट के बीच होने वाला कोई भी सौदा 'इंटरनेट के लिए बुरी ख़बर' साबित हो सकती है. गूगल के मुख्य कार्यकारी एरिक शमिट ने कहा कि गूगल इस सौदे के बारे में इसलिए 'चिंतित' है क्योंकि इसका असर 'इंटरनेट के खुलेपन' पर पड़ सकता है. पिछले महीने माइक्रोसॉफ़्ट ने याहू को 44.6 अरब डॉलर में ख़रीदने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस प्रस्ताव को याहू के बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया था. इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रस्ताव याहू के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट की एक कोशिश थी. बीजिंग में एक प्रेस वार्ता में एरिक शमिट ने कहा, "यदि माइक्रोसॉफ़्ट याहू का किसी भी तरह के अधिग्रहण करता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है." 'खुलेपन के अनुकूल' एरिक शमिट ने कहा, "हम चाहते हैं कि माइक्रोसॉफ़्ट जो भी करेगा वह इंटरनेट के खुलेपन के अनुकूल हो, लेकिन वास्तव में शायद ही ऐसा हो."
उन्होंने सॉफ़्टवेयर कंपनी के इतिहास और उनके उठाए उन कदमों के बारे में बताया जो सबके लिए काफ़ी मुश्किल का सबब बने थे. वर्ष 2004 में यूरोपीय आयोग ने अपने एक आदेश में माइक्रोसॉफ़्ट पर बाज़ार में अपने प्रभाव के ग़लत इस्तेमाल के लिए 49.7 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया था. उसके बाद आयोग ने माइक्रोसॉफ़्ट के ख़िलाफ़ दो नई जाँच शुरू कर दी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें माइक्रोसॉफ़्ट की योजना को धक्का लगा10 फ़रवरी, 2008 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट की योजना से गूगल नाराज़03 फ़रवरी, 2008 | कारोबार याहू को ख़रीदने की तैयारी में गेट्स01 फ़रवरी, 2008 | कारोबार ललक कामयाबी की चाबी है...14 दिसंबर, 2007 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट दबाव में झुका29 सितंबर, 2007 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ने गूगल पर आरोप लगाए07 मार्च, 2007 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट पर बड़ा जुर्माना23 फ़रवरी, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का मामला अदालत में24 अप्रैल, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||