BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 फ़रवरी, 2008 को 17:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
याहू को ख़रीदने की तैयारी में गेट्स
माइक्रोसॉफ़्ट और याहू
दोनों कंपनियाँ मिलकर गूगल का मुक़ाबला करने की तैयारी में हैं
माइक्रोसॉफ़्ट ने इंटरनेट सर्च इंजन याहू को ख़रीदने की कोशिशों के तहत काफ़ी ऊँची बोली लगाई है.

बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 44 अरब 60 करोड़ डॉलर नक़दी और 22 अरब 40 करोड़ डॉलर शेयर के रूप में देने की पेशकश की है.

माइक्रोसॉफ़्ट की तरफ़ से याहू के बोर्ड को एक पत्र लिखा गया है जिसमें यह क़ीमत सामने रखी गई है. यह क़ीमत गुरूवार को बंद हुए याहू के शेयरों की कुल क़ीमतों से 62 प्रतिशत अधिक है.

याहू ने इस सप्ताह के शुरू में अपने कारोबार में कटौती होने की संभावनाएँ व्यक्त की थीं और कहा था कि कंपनी को बनाए रखने के लिए तीस करोड़ डॉलर की अतिरिक्त रक़म के ख़र्च की ज़रूरत पड़ेगी.

याहू एक अन्य इंटरनेट सर्च इंजन गूगल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है और इस कशमकश में उसे ख़ासी मुश्किल हो रही है. गूगल माइक्रोसॉफ़्ट को भी कड़ी टक्कर दे रहा है.

माइक्रोसॉफ़्ट के एक अधिकारी केविन जॉन्सन ने कहा है कि अगर माइक्रोसॉफ़्ट और याहू एक साथ मिल जाते हैं तो गूगल का मुक़ाबला किया जा सकता है.

केविन जॉन्सन ने कहा, "आज के दौर में इंटरनेट सर्च और विज्ञापन का जो बाज़ार है उस पर एक ही कंपनी का दबदबा है और यह दबदबा बढ़ता ही जा रहा है."

पुष्टि

याहू ने पुष्टि की है कि उसे माइक्रोसॉफ़्ट की तरफ़ से सौदे के लिए यह पेशकश मिली है और कंपनी का बोर्ड इस पेशकश का मूल्यांकन "कंपनी की रणनीतिक योजनाओं की दृष्टि से और बहुत तेज़ी से" करेगा और शेयरधारकों के दीर्घकालीन हित को ध्यान में रखते हुए कोई फ़ैसला किया जाएगा.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अगर याहू माइक्रोसॉफ़्ट की इस पेशकश को स्वीकार कर लेती है तो अमरीका और यूरोपीय संघ में प्रतिस्पर्धा अधिकारी इस समझौते की गहराई से जाँच-पड़ताल करना चाहेंगे.

याहू के मुख्य कार्यकारी जैरी यंग ने मंगलवार को घोषणा की थी कि कंपनी में बड़े बदलाव किए जाएंगे और इन बदलावों के तहत लगभग 1000 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.

याहू के पूर्व मुख्य कार्यकारी टैरी सेमेल ने जून 2007 में यह पद छोड़ दिया था और उन्होंने उन्होंने कल यानी गुरूवार को ग़ैर-कार्यकारी चैयरमैन का पद भी छोड़ दिया.

माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि याहू के शेयरधारक चाहें तो नक़दी ले सकते हैं या शेयर ले सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
ललक कामयाबी की चाबी है...
14 दिसंबर, 2007 | विज्ञान
माइक्रोसॉफ़्ट दबाव में झुका
29 सितंबर, 2007 | विज्ञान
विंडोज़-XP 2008 में रिटायर होगी
14 अप्रैल, 2007 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>