|
माइक्रोसॉफ़्ट की योजना को धक्का लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सर्च इंजन और ई-मेल की दुनिया के चर्चित ब्रांड याहू को ख़रीदने की माइक्रोसॉफ़्ट की योजना को धक्का लगा है. ख़बरें हैं कि याहू ने पेशकश ठुकरा दी है. कई अख़बारों और समाचार एजेंसियों का कहना है कि याहू बोर्ड की सोमवार को होने वाली बैठक में लगभग 44 अरब डॉलर के माइक्रोसॉफ़्ट के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाएगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने 31 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से याहू के शेयर ख़रीदने की इच्छा जताई थी जो बाज़ार भाव से 62 फ़ीसदी अधिक है. याहू का शेयर शुक्रवार को 29 डॉलर 20 पेंस पर बंद हुआ. वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक याहू इस पेशकश से ख़ुश नहीं है और कंपनी 40 डॉलर प्रति शेयर से कम के भाव पर बातचीत करने के पक्ष में नहीं है. याहू के शेयर इस भाव पर पिछले दो वर्षों में कभी नहीं पहुँचे. याहू के शेयर भाव गिरने के पीछे एक बड़ा कारण प्रतिद्वंद्वी कंपनी गूगल की बढ़ती लोकप्रियता है. बोली बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 44 अरब 60 करोड़ डॉलर नक़दी और 22 अरब 40 करोड़ डॉलर शेयर के रूप में देने की पेशकश की थी. माइक्रोसॉफ़्ट की तरफ़ से याहू के बोर्ड को एक पत्र लिखा गया था जिसमें यह क़ीमत सामने रखी गई. याहू ने इस सप्ताह के शुरू में अपने कारोबार में कटौती होने की संभावनाएँ व्यक्त की थीं और कहा था कि कंपनी को बनाए रखने के लिए तीस करोड़ डॉलर की अतिरिक्त रक़म के ख़र्च की ज़रूरत पड़ेगी. याहू एक अन्य इंटरनेट सर्च इंजन गूगल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है और इस कशमकश में उसे ख़ासी मुश्किल हो रही है. गूगल माइक्रोसॉफ़्ट को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. माइक्रोसॉफ़्ट के एक अधिकारी केविन जॉन्सन ने कहा था कि अगर माइक्रोसॉफ़्ट और याहू एक साथ मिल जाते हैं तो गूगल का मुक़ाबला किया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें माइक्रोसॉफ्ट की योजना से गूगल नाराज़03 फ़रवरी, 2008 | कारोबार ललक कामयाबी की चाबी है...14 दिसंबर, 2007 | विज्ञान फ़ेसबुक में माइक्रोसॉफ़्ट की हिस्सेदारी25 अक्तूबर, 2007 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट दबाव में झुका29 सितंबर, 2007 | विज्ञान 'इंटरनेट की सेंसरशिप ज़ोर पर'18 मई, 2007 | विज्ञान माइक्रोसॉफ्ट और याहू के बीच बातचीत04 मई, 2007 | कारोबार विंडोज़-XP 2008 में रिटायर होगी14 अप्रैल, 2007 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||