|
एशियाई शेयर बाज़ारों में कुछ सुधार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी एशिया के शेयर बाज़ारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कुछ सुधार दिखाई दिया है. मंगलवार को दुनिया के शेयर बाज़ारों में गिरावट आई थी और भारत में भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में 951 अंकों की गिरावट आई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में पिछले छह महीने में ये दूसरी सबसे बड़ी गिरावट थी. निफ़्टी में भी तेज़ गिरावट देखी गई थी और वह क़रीब 250 अंक गिरकर 4500 के स्तर पर बंद हुआ था. बाज़ारों में सुधार तीस शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में मंगलवार को बाज़ार शुरु होने के बाद ही 109 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी तरह निफ़्टी में भी मंगलवार को बाज़ार शुरु होने के बाद लगभग 50 अंकों का सुधार देखा गया. सोमवार की खलबली के बाद मंगलवार को दोपहर से पहले जापान के शेयर सूचकांक निक्केई में एक प्रतिशत से ज़्यादा का सुधार देखने को मिला. सोमवार को निक्केई लगभग 3.5 प्रतिशत लुढ़का था जबकि सुबह के कारोबार में निक्केई में लगभग 172 अंकों का सुधार आया और वह 11959 पर था. समाचार एजेंसियों के अनुसार ताइवान के शेयर बाज़ार में भी सुधार आया और वह मंगलवार सुबह के कारोबार में लगभग 0.5 प्रतिशत बढ़ा. सोमवार को ताइवान का शेयर बाज़ार लगभग डेढ़ महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुँचा था. थाइलैंड में भी सोमवार को बाज़ार में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही थी.
बेयर स्टर्न्स बैंक की ख़बर सोमवार की गिरावट के लिए अमरीका के पाँचवे सबसे बड़े निवेश बैंक बेयर स्टर्न्स के दिवालिया होने की ख़बर को माना जा रहा है और इसका असर यूरोप समेत दुनिया के लगभग सभी बाज़ारों पर देखा गया था. बेयर स्टर्न्स के दिवालिया होने की ख़बर से निवेशकों के बीच यह संदेश पैदा हुआ कि बाज़ार में क्रेडिट में कमी आई है. हालाँकि न्यूयॉर्क शेयर बाज़ार का डाओ जोन्स इंडेक्स सोमवार को गिरावट के बाद दिन के अंत तक कुछ सुधरा था. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने माना था कि अमरीकी अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है लेकिन उनका ये भी कहना था कि प्रशासन ने इसका सामना करने के लिए कदम उठाए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ारों ने लगाया ग़ोता13 मार्च, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार एक बार फिर लुढ़के17 मार्च, 2008 | कारोबार अमरीका में बाज़ार संभालने की कोशिश17 अगस्त, 2007 | कारोबार बाज़ार को संभालने के लिए पहल17 अगस्त, 2007 | कारोबार धमाकों के बावजूद शेयर बाज़ार में उछाल12 जुलाई, 2006 | कारोबार सूचकांक ने फिर लगाया गोता10 मार्च, 2008 | कारोबार शुरूआती सुधार के बाद फिर गिरा बाज़ार12 फ़रवरी, 2008 | कारोबार बजट से नहीं संभले शेयर बाज़ार29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||