|
शेयर बाज़ार एक बार फिर लुढ़के | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के शेयर बाज़ारों में गिरावट का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ारों पर भी दिखा और इसमें लगभग सात सौ अंकों की गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 696 अंकों की गिरावट के साथ 15064 के स्तर पर पहुँच गया. निफ़्टी में भी तेज़ गिरावट देखी गई और यह 200 अंक गिरकर 4545 के स्तर पर पहुँच गया. विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीका के साथ परमाणु समझौते के संबंध में सरकार और वामपंथी दलों की अहम बैठक और दुनिया के शेयर बाज़ारों में गिरावट के कारण भारतीय बाज़ार लुढके हैं. सोमवार को जब तोक्यो में शेयर बाज़ार खुला तो जापान का शेयर सूचकांक निक्केई तीन प्रतिशत गिरा और दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी शेयर बाज़ार गिरे हैं. बेयर स्टर्न्स की स्थिति गिरावट की एक वजह अमरीका के पाँचवे सबसे बड़े निवेश बैंक बेयर स्टर्न्स के दिवालिया होने की ख़बर है. हालांकि इसे एक दूसरा बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन चेज़ ख़रीद रहा है. अमरीकी वित्त मंत्रालय पहले से ही आर्थिक मंदी की ख़बरों से परेशान है और बेयर स्टर्न्स की ख़राब हालत से वो और भी चिंतित था. यही कारण है कि अमरीका के वित्त मंत्री ने ख़ुद जेपी मॉर्गन और बेयर स्टर्न्स की इस डील में सहयोग किया है. जानकारों का कहना है कि जेपी मॉर्गन भले ही बेयर स्टर्न्स को ख़रीद रहा हो, बेयर स्टर्न्स की वित्तीय समस्याओं का असर अमरीका की अर्थव्यवस्था और दुनिया भर के शेयर बाज़ारों पर पड़ सकता है. वैसे अमरीका का केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व बेयर स्टर्न्स की मदद के लिए 30 अरब डॉलर दे रहा है. अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व के प्रमुख बेन बर्नान्के ने कहा है कि उन्होंने वित्तीय कंपनियों के लिए कुछ क़दम उठाए हैं जिससे कि बाज़ारों में चिंता कम हो. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ारों ने लगाया ग़ोता13 मार्च, 2008 | कारोबार 'अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर में: बुश' 14 मार्च, 2008 | कारोबार सोने की क़ीमतों में रिकॉर्ड उछाल13 मार्च, 2008 | कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँची तेल की क़ीमत10 मार्च, 2008 | कारोबार महँगाई दस माह के उच्चतम स्तर पर08 मार्च, 2008 | कारोबार अमरीका में 63 हज़ार की नौकरी गई07 मार्च, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||