BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 12:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ारों ने लगाया ग़ोता
शेयर बाज़ार
जानकार मानते हैं कि दुनिया भर के बाजारों में गिरावट की ख़बरों के बीच ऐसा हुआ है
गुरूवार का दिन एशियाई शेयर बाज़ारों के लिए बहुत भारी रहा और औद्योगिक विकास दरों में आई मंदी का असर उन पर भी नज़र आया.

मुंबई शेयर बाज़ार सूचकाँक ने गुरूवार को गहरा गोता लगाया और 800 अंक गिरकर साल 2008 के सबसे निचले स्तर पर आ गया.

इससे पहले जनवरी 2008 में सूचकांक 15 हज़ार 332 अंकों पर था.

गुरूवार को कारोबार शुरू होने पर ही सूचकांक 400 अंक नीचे खुला था और दिन भर के कारोबार के बाद बाज़ार बंद होने से कुछ समय पहले उसमें कुल 825.82 अंकों की गिरावट आई.

यह गिरावट 5.12 प्रतिशत की थी और सूचकाँक गिरकर 15 हज़ार 302 अंकों पर आ गया. राष्ट्रीय सूचकांक यानी निफ़्टी में भी गिरावट का दौर देखा गया और उसमें 270.85 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस तरह निफ़्टी का सूचकाँक 5.56 प्रतिशत कि गिरावट के साथ 4601.15 अंकों पर बंद हुआ.

बाज़ार की बड़ी कंपनियों के सूचकाँक सीएनएक्स मिडकैप सूचकाँक में भी क़रीब पाँच प्रतिशत की गिरावट आई और बॉम्बे शेयर बाज़ार यानी बीएसई में स्मालकैप सूचकाँक भी चार प्रतिशत गिरा.

कुल मिलाकर बाज़ार में नकारात्मक माहौल रहा. हालाँकि 468 शेयरों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई लेकिन 2531 शेयरों को इस गिरावट के असर का सामना करना पड़ा. 55 ऐसे शेयर थे जिनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ.

रिलायंस एनर्जी, भेल, यूनीटेक के शेयरों में सात प्रतिशत तक की गिरावट आई, विप्रो और भारती एयरटेल के शेयर छह प्रतिशत तक गिरे. इनके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस), गेल, टाटा पॉवर, सीमेंस, एचडीएफ़सी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सूज़लॉन और रिलायंस के शेयरों पर भी ख़ासा असर नज़र आया.

एशियाई शेयर बाज़ारों में भी नकारात्मक असर दिखा. हांगसेंग के सूचकांक में 4.8 प्रतिशत की गिरावट हुई. यूरोप के शेयर बाज़ारों में भी हड़बड़ाहट दिखी और विभिन्न सूचकांकों में दो प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>