|
भारतीय शेयर बाज़ार में फिर गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में शेयर बाज़ारों में गुरुवार को भी गिरावट आई है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक लगभग 643 अंक गिरकर 17496 तक जा पहुँचा. महत्वपूर्ण है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था में मंदी की ख़बरों के बीच बुधवार को जहाँ दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में गिरावट आई थी, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी 727 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. दुनिया भर में शेयर बाज़ारों में बुधवार को आई गिरावट की वज़ह अमरीकी अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र में पिछले छह वर्षों में होने वाली सबसे ज़्यादा मंदी माना गया. गुरुवार को भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी गिरावट आई और लगभग चार प्रतिशत गिरकर वह 5131 अंकों पर जाकर बंद हुआ. एसीसी के शेयर चढ़े बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस कम्युनिकेशन में लगभग 5.5 प्रतिशत, हिंडाल्को में 5.4 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीस में 4.94 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 4.58 प्रतिशत और भारती एयरटेल में 4.49 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. कई अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई. महत्वपूर्ण है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर केवल एसीसी के शेयरों में 1.2 प्रतिशत चढ़ाव आया. गुरुवार को जापान को छोड़ दक्षिण-पूर्वी एशिया के सभी शेयर बाज़ार नव वर्ष के कारण बंद रहे. टोक्यो शेयर बाज़ार का निक्केई सूचकांक में थोड़ा सुधार दिखा और वह 0.82 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. गुरुवार दोपहर तक यूरोप में बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के ब्याज दर में कटौती के बावजूद फ़ुटसी-100 में 0.78 प्रतिशत गिरावट आई जबकि फ़ुटसी-यूरोफ़र्स्ट-300 में लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरवट देखी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट06 फ़रवरी, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार में सुधार का दौर जारी24 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार 'पैकेज ऊँट के मुँह में जीरा जैसा'19 जनवरी, 2008 | कारोबार कम होगी वैश्विक विकास दर : विश्व बैंक09 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||