|
सूचकांक ने फिर लगाया गोता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शेयर बाज़ार में सोमवार को गिरावट का दौर जारी रहा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी मात्रा में हुई बिकवाली के चलते 483 अंकों का गहरा गोता लगाया. पिछले शुक्रवार को 15975 पर बंद हुआ सूचकांक, कारोबार शुरू होने के पहले पाँच मिनटों में ही 483 अंक गिरकर 15492 पर पहुँच गया. बाद में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक यह 534 अंक गिरकर 15440 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन फिर स्थिति कुछ सुधरी और भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग एक बजे सूचकांक 391 अंकों की गिरवरट के साथ 15583 पर था. इसी तरह शुरुआती कारोबार में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 136.95 अंक गिरकर 4634.65 पर पहुँच गया. बैंकों, ऊर्जा, प्रापर्टी और पूंजीगत वस्तु क्षेत्रों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई है. बीएसई की ज़्यादातर सभी सूचियाँ लाल के निशान पर कारोबार कर रही हैं. एशियाई बाज़ारों में गिरावट बाजार के जानकार बताते हैं कि अमरीका के बाज़ार में गिरावट की ख़बरों के बीच जमकर हुई बिकवाली की वजह से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि सूचकांक लार्सन एंड ट्यूब्रो और रिलायंस एनर्जी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों के गिरने से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. लगभग सभी एशियाई बाज़ार गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं हांगकांग का शेयर बाज़ार में 1.41 फ़ीसदी यानी 318 अंकों की गिरावट आई जबकि जापान का निक्केई 1.74 फ़ीसदी यानी 222.81 अंक गिरकर 12559 पर चल रहा है. उधरताईवान सूचकांक ने 2.66 फ़ीसदी गिरावट दर्ज की और 8304 पर कारोबार कर रहा है. सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 2.06 फ़ीसदी गिरावट दर्ज की गई और वह 2807 पर कारोबार कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार ने लगाया गहरा गोता07 मार्च, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट03 मार्च, 2008 | कारोबार बजट से नहीं संभले शेयर बाज़ार29 फ़रवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में फिर गिरावट 07 फ़रवरी, 2008 | कारोबार गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार31 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर तेज़ गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में फिसलन के मायने26 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||