|
शुरूआती सुधार के बाद फिर गिरा बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार में शुरुआती बढ़त के बाद बाज़ार में सोमवार के मुकाबले में मामूली गिरावट आई है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 23 अंकों की गिरावट के बाद बंद हुआ है. तीस शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सोमवार को 833 अंक लुढ़का था. जब मंगलवार को बाज़ार शुरु हुआ तब सूचकांक में पहले कुछ ही घंटों में लगभग 111 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. लेकिन इसके बाद बाज़ार में सुस्ती आई और बाज़ार बंद होने तक वह सोमवार के मुकाबले में 22 अंक गिरकर 16608 पर बंद हुआ. अस्थिरता के माहौल के बीच ज़्यादातर समय बाज़ार में बढ़ोतरी होती रही लेकिन बिकवाली के दबाव को बाज़ार नहीं झेल सका. दिन भर में धातु, ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्रों को छोड़कर ज़्यादातर क्षेत्रों ने कमज़ोरी का संकेत दिया जबकि ऑटो, पूंजीगत वस्तु, आईटी, पावर, पीएसयू, अचल संपत्ति और तकनीकी क्षेत्रों में बिकवाली के दबाव में काफ़ी गिरावट दर्ज हुई. निफ़्टी इसी तरह से निफ़्टी सूचकांक भी 18.75 अंक की गिरावट के साथ 4838.25 अंक पर बंद हुआ है. निफ़्टी ने दिन में न्यूनतम स्तर यानी 4820.45 पर और अधिकतम 4949.68 अंकों पर कारोबार किया. विश्व भर से मिल रहे अच्छे संकेतों के बावजूद भारतीय बाज़ार गिरावट पर ही बंद हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें साल के निम्नतम स्तर पर पहुँचा बाज़ार11 फ़रवरी, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में फिर गिरावट 07 फ़रवरी, 2008 | कारोबार गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार31 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में फिर तेज़ गिरावट28 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई शेयर बाज़ारों में सुधार जारी25 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों पर अमरीका का साया22 जनवरी, 2008 | कारोबार एशियाई बाज़ार दूसरे दिन भी गिरे22 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||