BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 फ़रवरी, 2008 को 13:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शुरूआती सुधार के बाद फिर गिरा बाज़ार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सोमवार को क़रीब 825 अंक लुढ़का था
भारतीय शेयर बाज़ार में शुरुआती बढ़त के बाद बाज़ार में सोमवार के मुकाबले में मामूली गिरावट आई है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 23 अंकों की गिरावट के बाद बंद हुआ है.

तीस शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सोमवार को 833 अंक लुढ़का था.

जब मंगलवार को बाज़ार शुरु हुआ तब सूचकांक में पहले कुछ ही घंटों में लगभग 111 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

लेकिन इसके बाद बाज़ार में सुस्ती आई और बाज़ार बंद होने तक वह सोमवार के मुकाबले में 22 अंक गिरकर 16608 पर बंद हुआ.

अस्थिरता के माहौल के बीच ज़्यादातर समय बाज़ार में बढ़ोतरी होती रही लेकिन बिकवाली के दबाव को बाज़ार नहीं झेल सका.

दिन भर में धातु, ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्रों को छोड़कर ज़्यादातर क्षेत्रों ने कमज़ोरी का संकेत दिया जबकि ऑटो, पूंजीगत वस्तु, आईटी, पावर, पीएसयू, अचल संपत्ति और तकनीकी क्षेत्रों में बिकवाली के दबाव में काफ़ी गिरावट दर्ज हुई.

निफ़्टी

इसी तरह से निफ़्टी सूचकांक भी 18.75 अंक की गिरावट के साथ 4838.25 अंक पर बंद हुआ है.

निफ़्टी ने दिन में न्यूनतम स्तर यानी 4820.45 पर और अधिकतम 4949.68 अंकों पर कारोबार किया.

विश्व भर से मिल रहे अच्छे संकेतों के बावजूद भारतीय बाज़ार गिरावट पर ही बंद हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>