|
साल के निम्नतम स्तर पर पहुँचा बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख शेयर बाज़ार का तीस शेयरों का सूचकांक सोमवार को भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स में सोमवार को कारोबार बंद होने के समय 833 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, बाज़ार 16630 के आंकड़े पर बंद हुआ. सेंसेक्स में सोमवार को 4.8 प्रतिशत की गिरावट आई है, निफ़्टी में भी पाँच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. बाज़ार खुलने के पाँच मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की गिरावट आई और गिरावट कारोबारी दिन के अंत तक जारी रही. गिरावट इस गिरावट की चपेट में कई बड़ी कंपनियों के शेयर आए, यहाँ तक कि रिलायंस पावर का आईपीओ भी इससे बच नहीं सका. सेंसेक्स में शामिल तीस कंपनियों में से सिर्फ़ पाँच कंपनियाँ ही मुनाफ़े के साथ बंद हुईं जबकि 25 बड़ी कंपनियों के शेयर बुरी तरह लुढ़के. रिलायंस पावर का शेयर 530 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ लेकिन उसमें लगातार गिरावट देखी गई है, सोमवार को रिलायंस पावर के शेयरों के कारोबार का पहला दिन था वह 372 रुपए तक जा गिरा. हालात इतने ख़राब हो गए हैं कि एम्मार लैंड और वोकहार्ट अस्पताल को अपने आईपीओ लाने के बाद वापस लेना पड़ा है. आज की गिरावट में सबसे ज्यादा प्रभावित तेल-गैस, बैंकिग और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर हुए. लेकिन इस गिरावट के बावजूद सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. हालांकि प्रमुख कारोबारियों ने रिलायंस पावर के शेयरों में गिरावट की वजह दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने वाली हलचलों को माना है. | इससे जुड़ी ख़बरें अंबानी का आलीशान महल 01 जून, 2007 | कारोबार 'इस विरोध का कोई मतलब नहीं है'28 जून, 2007 | कारोबार मुकेश अंबानी को ग्लोबल विज़न अवॉर्ड25 जून, 2007 | कारोबार रिलायंस ने बंगाल में बंद किए रिटेल स्टोर28 अगस्त, 2007 | कारोबार मुकेश ने कार्यकुशलता का लोहा मनवाया29 अक्तूबर, 2007 | कारोबार रिलायंस पावर ने मचाई हलचल15 जनवरी, 2008 | कारोबार रिलायंस पावर का शेयर बाज़ार में15 जनवरी, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||