|
धमाकों के बावजूद शेयर बाज़ार में उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को हुए धमाकों के बाद बुधवार को मुंबई शेयर बाज़ार बढ़त पर बंद हुआ. दिन क कारोबार ख़त्म होने पर बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगभग तीन फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. मुबंई में मंगलवार को हुए सात बम धमाकों में कम से कम 183 लोग मारे जा चुके हैं. आशंका जताई जा रही थी कि बम धमाकों के चलते बुधवार को मुंबई शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त गिरावट हो सकती थी. लेकिन दिन का कारोबार जब शुरू हुआ तो बाज़ार में सिर्फ़ 0.3 फ़ीसदी की गिरावट हुई. सूचना तकनीक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफ़ोसिस के मुनाफ़े में वृद्धि की ख़बर से निवेशकों का हौसला बना रहा. इसके बाद ख़बर आई कि मई में औद्योगिक उत्पादन के ताज़ा आंकडों में 10 फ़ीसीदी की वृद्धि हुई है जिससे निवेशकों का हौसला और बढ़ा. भारत के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वो वित्तीय बाज़ार पर नज़र रखेगा. जबकि वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मुंबई धमाकों से देश के आर्थिक विकास पर असर नहीं पड़ेगा. एक निवेश फ़र्म में काम करने वाले विशेषज्ञ हेमन कपाड़िया कहते हैं, "ये पहली बार नहीं है जब मुंबई में बम धमाके हुए हैं. अगर बाज़ार पर असर पड़ना होता तो बाज़ार खुलने के बाद चंद मिनटों में ही हो जाता." वर्ष 1993 में भी मुंबई में 13 धमाके हुए थे और इनमें से एक धमाका बॉंम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भी हुआ था. लेकिन उस समय भी शेयर बाज़ार में 2.5 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई बम धमाकों की जाँच तेज़12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई वासी होने पर गर्व महसूस हुआ...12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों की ख़बरों से भरे अख़बार12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||