|
लखटकिया को देखने पहुँचे दो लाख लोग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाटा मोटर्स की नई लखटकिया कार नैनो ने दिल्ली के ऑटोएक्सपो में धूम मचा दी है. अक्तूबर में बाज़ार में आने वाली इस कार की एक झलक पाने के लिए हज़ारों-हज़ार लोग दिल्ली के प्रगति मैदान पर टूट रहे हैं, रविवार होने की वजह से प्रदर्शनी में भारी भीड़ जमा हो गई. एक अनुमान के मुताबिक़ टाटा मोटर्स की इस 'वंडर कार' को देखने के लिए रविवार को ही लगभग दो लाख लोग पहुँचे. समाचार एजेंसियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. नैनो को देखने के लिए लोग घंटों तक कतार में खड़े रहे और कई बार धक्का-मुक्की के नज़ारे भी देखने को मिले. सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल्स के दिलीप चिनॉय कहते हैं, "भारत में लोगों की आय बढ़ रही है, अर्थव्यवस्था नौ फ़ीसदी की दर से बढ़ रही है, ऐसे में बहुत बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जिनका कार ख़रीदने का सपना अब पूरा हो सकता है." आर्थिक शोध से जुड़ी संस्था क्रिसिल का कहना है कि "एक लाख रूपए में कार उपलब्ध होने की वजह से कार ख़रीदने सकने वाले लोगों की संख्या में अचानक 65 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है और छोटी कारों का एक नया बाज़ार खुल गया है." रतन टाटा ने नैनो के प्रोटोटाइप का अनावरण करते हुए कहा था कि यह कार लोगों को मोटरसाइकिल के मुक़ाबले अधिक सुरक्षा प्रदान करेगी और पूरा परिवार सुरक्षित यात्रा कर सकेगा. ऑटोएक्सपो में आए एक मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव अक्षय मित्रा ने कहा, "मैं मजबूरी में अपने परिवार के साथ मोटर साइकिल पर चलता था, मैं जानता हूँ कि यह सुरक्षित नहीं है, कार ज़रूर सुरक्षित होगी." कार डीलरों का कहना है कि अभी से लोग पूछने लगे हैं कि कार कब तक बाज़ार में आएगी, लोग इसे एडवांस में बुक करना चाहते हैं. *************************************************************
|
इससे जुड़ी ख़बरें टाटा जगुआर सौदे के काफ़ी नज़दीक03 जनवरी, 2008 | कारोबार टोयोटा दुनिया की 'नंबर वन' कार कंपनी24 अप्रैल, 2007 | कारोबार टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में कार कारखाने का विरोध26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस शराबी ड्राइवर को रोकने वाली कार04 अगस्त, 2007 | कारोबार कार कंपनी फ़ोर्ड को रिकॉर्ड नुक़सान25 जनवरी, 2007 | कारोबार ड्राइवर के लिए एमएस-फोर्ड का तोहफ़ा08 जनवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||