BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जनवरी, 2008 को 16:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लखटकिया को देखने पहुँचे दो लाख लोग
नैनो को देखने के लिए लंबी कतारें लगीं थीं
टाटा मोटर्स की नई लखटकिया कार नैनो ने दिल्ली के ऑटोएक्सपो में धूम मचा दी है.

अक्तूबर में बाज़ार में आने वाली इस कार की एक झलक पाने के लिए हज़ारों-हज़ार लोग दिल्ली के प्रगति मैदान पर टूट रहे हैं, रविवार होने की वजह से प्रदर्शनी में भारी भीड़ जमा हो गई.

एक अनुमान के मुताबिक़ टाटा मोटर्स की इस 'वंडर कार' को देखने के लिए रविवार को ही लगभग दो लाख लोग पहुँचे.

समाचार एजेंसियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. नैनो को देखने के लिए लोग घंटों तक कतार में खड़े रहे और कई बार धक्का-मुक्की के नज़ारे भी देखने को मिले.

 मैं मजबूरी में अपने परिवार के साथ मोटर साइकिल पर चलता था, मैं जानता हूँ कि यह सुरक्षित नहीं है, कार ज़रूर सुरक्षित होगी
अक्षय मित्रा

सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल्स के दिलीप चिनॉय कहते हैं, "भारत में लोगों की आय बढ़ रही है, अर्थव्यवस्था नौ फ़ीसदी की दर से बढ़ रही है, ऐसे में बहुत बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जिनका कार ख़रीदने का सपना अब पूरा हो सकता है."

आर्थिक शोध से जुड़ी संस्था क्रिसिल का कहना है कि "एक लाख रूपए में कार उपलब्ध होने की वजह से कार ख़रीदने सकने वाले लोगों की संख्या में अचानक 65 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है और छोटी कारों का एक नया बाज़ार खुल गया है."

रतन टाटा ने नैनो के प्रोटोटाइप का अनावरण करते हुए कहा था कि यह कार लोगों को मोटरसाइकिल के मुक़ाबले अधिक सुरक्षा प्रदान करेगी और पूरा परिवार सुरक्षित यात्रा कर सकेगा.

ऑटोएक्सपो में आए एक मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव अक्षय मित्रा ने कहा, "मैं मजबूरी में अपने परिवार के साथ मोटर साइकिल पर चलता था, मैं जानता हूँ कि यह सुरक्षित नहीं है, कार ज़रूर सुरक्षित होगी."

कार डीलरों का कहना है कि अभी से लोग पूछने लगे हैं कि कार कब तक बाज़ार में आएगी, लोग इसे एडवांस में बुक करना चाहते हैं.

*************************************************************


बजाजस्कूटर के बाद अब कार
स्कूटर और मोटरसाइकिलों के निर्माता बजाज ऑटो कार बनाने जा रहे हैं.
जगुआरटाटा और जगुआर
टाटा कंपनी जगुआर और लैंड रोवर कंपनियों की संभावित ख़रीदार...
टोयोटाजीएम से बड़ी टोयोटा
टोयोटा ने जीएम को पछाड़ते हुए नंबर वन कार कंपनी बनने का दावा किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>