BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 फ़रवरी, 2007 को 11:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वालमार्ट उपाध्यक्ष के खिलाफ़ प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में सरकारी भवनों के बीचोंबीच विरोध प्रदर्शन हुआ
अमरीकी कंपनी वालमार्ट के उपाध्यक्ष की भारत यात्रा के दौरान छोटे दुकानदारों ने दिल्ली में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए हैं.

ये दुकानदार भारती एन्टरप्राइज़ेज़ के साथ इस कंपनी के गठजोड़ की योजना से चिंतित हैं.

लगभग 100 प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में सरकारी भवनों के बीचोंबीच जुलूस निकाला. उन्होंने हाथ में बैनर और तख़्तियाँ उठा रखी थीं जिनपर लिखा था - "छोटे खुदरा विक्रेताओं को बचाओ."

समाचार एजेंसियों के अनुसार वालमार्ट के उपाध्यक्ष माइकल ड्यूक गुरुवार को मुंबई पहुँचे और वे शुक्रवार को दिल्ली जाएँगे.

गुरुवार को वे मुंबई की एक हाईपरमार्केट की यात्रा करेंगे और दिल्ली में भारती और सरकार के अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

खुदरा क्षेत्र में वालमार्ट और भारती एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

वालमार्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ड्यूक इस क्षेत्र में आगे की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं.

भारत का सालाना खुदरा कारोबार क़रीब 300 अरब डॉलर का है.

भारत के बड़े बाज़ार ने मेट्रो, कैरफोर और टेस्को जैसे अंतरराष्ट्रीय खुदरा कंपनियों का ध्यान आकर्षित किया है.

भारत के खुदरा क्षेत्र में विदेशी रिटेल कंपनियों के विस्तार को सीमित करने का प्रयास करने वाली संस्था इंडिया एफ़डीआई-वॉच के एक प्रवक्ता का कहना है कि वालमार्ट के भारत में प्रवेश से यहाँ के रोज़गार पर बुरा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, "क़रीब चार करोड़ लोग खुदरा क्षेत्र पर निर्भर हैं और यदि वाल-मार्ट को भारत के खुदरा बाजार में प्रवेश की अनुमति दी जाती है तो इन लोगों की आजीविका तबाह हो जाएगी."

इससे जुड़ी ख़बरें
पता चलेगा आटे-दाल का भाव
03 नवंबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>