BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 फ़रवरी, 2007 को 11:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में कारों की रिकॉर्ड बिक्री

कारें
भारत में कारों की मांग तेज़ी से बढ़ी है
भारत में वाहन उद्योग ने इस साल जनवरी में यात्री कारों की बिक्री में 24 फ़ीसदी और मोटरसाइकिल की बिक्री में 12 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफ़ैक्चरर्स (सियाम) के आँकड़ों के मुताबिक़ इस साल जनवरी में 1,04,448 कारें बिकीं.

पिछले साल यानी जनवरी 2006 में ये आँकड़ा लगभग 84 हज़ार कारों का था.

कारों की बिक्री में आई उछाल में मारुति, हुंडई और टाटा की कारों का ख़ास योगदान रहा. सिर्फ़ इन तीन कंपनियों ने ही क़रीब 89 हज़ार कारें बेंची.

सियाम के महानिदेशक दिलीप चेनॉय ने बीबीसी को बताया, " कारों की बिक्री में इस बढ़ोत्तरी के तीन प्रमुख कारण हैं. दिसंबर के आख़िर और जनवरी की शुरुआत में गाड़ियों के कई नए मॉडल बाज़ार में उतारे गए."

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को ये अनुमान था कि भविष्य में कारों के दाम बढ़ सकते हैं इसलिए उन्होंने जनवरी में जमकर गाड़ियाँ ख़रीदीं और इस बढ़ी बिक्री में त्योहारों का भी ख़ासा योगदान रहा.

सियाम के आँकड़ों के मुताबिक़ इस साल जनवरी में अकेले मारुति कंपनी ने 54 हज़ार से अधिक कारें बेचीं.

अधिक बिक्री

मारुति के लिए ये बढ़ोत्तरी पिछले साल इसी महीने में बिकीं कारों के मुक़ाबले 26 प्रतिशत अधिक है. मारुति के 10 मॉडलों में से छह मॉडल तो सात-सात हज़ार से अधिक बिकें हैं.

 मारुति की ज़ेन एस्टिलो और टाटा की ज़ेटा कारों के नए 2007 वाले मॉडलों का इस बढ़ोत्तरी में विशेष योगदान रहा है
दिलीप चेनॉय, महानिदेशक, सियाम

संगठन के महानिदेशक दिलीप चेनॉय ने बताया, "मारुति की ज़ेन एस्टिलो और टाटा की ज़ेटा कारों के नए 2007 वाले मॉडलों का इस बढ़ोत्तरी में विशेष योगदान रहा है."

जनरल मोटर्स की एवियो की भी अच्छी मांग रही. सियाम के आँकड़ों के मुताबिक़ जनवरी में लगभग पाँच लाख 60 हज़ार मोटरसाइकिलें बिकीं जो पिछले साल इस महीने के मुक़ाबले 12 फ़ीसदी अधिक है.

इन आँकड़ों में आधे से ज़्यादा मोटरसाइकिलें बेचकर हीरो होंडा सबसे आगे है. कंपनी ने लगभग दो लाख उनतीस हज़ार मोटरसाइकिलें बेचीं.

मोटरसाइकिल बाज़ार में हीरो होंडा के प्रमुख प्रतिद्वंदी बजाज ऑटो ने भी पिछले साल जनवरी के मुक़ाबले अपनी बिक्री में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की है.

जबकि दक्षिण भारत की टीवीएस मोटर्स कंपनी की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ार में आई गिरावट
19 दिसंबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>