BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 जनवरी, 2007 को 17:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिंगूर में टाटा की परियोजना की शुरूआत
सिंगूर
सिंगूर में ज़मीन अधिग्रहण का किसान विरोध कर रहे हैं
पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले के सिंगूर में पिछले दिनों भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए भारी विवाद के बाद रविवार को ‘भूमि पूजन’ के साथ ही टाटा मोटर्स की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू हो गया.

राज्य के उद्योग निदेशक और सरकार की ओर से परियोजना के प्रभारी एमवी राव ने कहा, '' बिना किसी विरोध प्रदर्शन के काम शुरू हो गया. पूरी परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है.''

यह पूछे जाने पर कि क्या टाटा मोटर्स को भूमि राज्य सरकार ने सौंपी है, उन्होंने कहा कि कंपनी को आज से निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी गई है.

निर्माण कार्य के तहत कारखाने के साथ-साथ परियोजना के लिए ज़रूरी आधारभूत ढाँचा खड़ा किया जाएगा.

योजना के अनुसार टाटा की छोटी कार के वर्ष 2008 के दूसरी छमाही में बाजार में उतरेगी.

ग़ौरतलब है कि सिंगूर भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्ज़ी 25 दिनों के अनशन पर बैठी थीं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन के बाद ही उन्होंने अनशन समाप्त किया था.

ममता बनर्जी परियोजना के लिए उपजाऊ ज़मीन के अधिग्रहण का विरोध कर रही थीं.

इस कारखाने के लिए साढ़े तीन हज़ार से भी अधिक किसानों की ज़मीन ली जा रही है और विरोध करने वालों का कहना है कि किसानों के विस्थापन की क़ीमत पर कारखाना नहीं लगने दिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
ममता की स्थिति से डॉक्टर चिंतित
29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हुआ
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
ज़िंदगी में रातोरात लग गए पहिए
27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'हत्या' के मामले ने लिया सियासी रंग
18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>