|
सिंगूर में टाटा की परियोजना की शुरूआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले के सिंगूर में पिछले दिनों भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए भारी विवाद के बाद रविवार को ‘भूमि पूजन’ के साथ ही टाटा मोटर्स की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू हो गया. राज्य के उद्योग निदेशक और सरकार की ओर से परियोजना के प्रभारी एमवी राव ने कहा, '' बिना किसी विरोध प्रदर्शन के काम शुरू हो गया. पूरी परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या टाटा मोटर्स को भूमि राज्य सरकार ने सौंपी है, उन्होंने कहा कि कंपनी को आज से निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी गई है. निर्माण कार्य के तहत कारखाने के साथ-साथ परियोजना के लिए ज़रूरी आधारभूत ढाँचा खड़ा किया जाएगा. योजना के अनुसार टाटा की छोटी कार के वर्ष 2008 के दूसरी छमाही में बाजार में उतरेगी. ग़ौरतलब है कि सिंगूर भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्ज़ी 25 दिनों के अनशन पर बैठी थीं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन के बाद ही उन्होंने अनशन समाप्त किया था. ममता बनर्जी परियोजना के लिए उपजाऊ ज़मीन के अधिग्रहण का विरोध कर रही थीं. इस कारखाने के लिए साढ़े तीन हज़ार से भी अधिक किसानों की ज़मीन ली जा रही है और विरोध करने वालों का कहना है कि किसानों के विस्थापन की क़ीमत पर कारखाना नहीं लगने दिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ममता मानीं28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ममता की स्थिति से डॉक्टर चिंतित29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हुआ05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ममता ने प्रधानमंत्री का अनुरोध ठुकराया24 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िंदगी में रातोरात लग गए पहिए27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'हत्या' के मामले ने लिया सियासी रंग18 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ढेर सारी कंपनियों को ख़रीदा है टाटा ने20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा ग्रुप अरबों डॉलर का निवेश करेगा25 अगस्त, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||