|
ढेर सारी कंपनियों को ख़रीदा है टाटा ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाटा स्टील ने अपने प्रतिद्वंद्वी कोरस समूह का अधिग्रहण कर लिया है जिसके साथ ही यह समूह दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा स्टील समूह बन गया है. हालांकि टाटा के लिए विदेशों में खरीदारी कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने कई विदेशी कंपनियों को ख़रीदा है. इन खरीदारियों के साथ टाटा समहू की कमाई का तीस प्रतिशत से अधिक हिस्सा अब भारत से बाहर से आएगा. विदेशों में टाटा की ख़रीदारी की सूची फरवरी 2000- टाटा टी ने ब्रिटेन की टेटली को खरीदा 1870 करोड़ रुपए में. मार्च 2004- टाटा मोटर्स ने कोरिया की कार कंपनी देवू कमर्शियल वेहिकल्स का 459 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया. अगस्त 2004-टाटा स्टील ने सिंगापुर की नैटस्टील को खरीदा 1300 करोड़ रुपए में. जुलाई 2005- वीएसएनएल ने टेलीग्लोब इंटरनेशनल को 239 मिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया. अक्तूबर 2005-टाटा टी ने गुड अर्थ क्राप का अधिग्रहण किया 32 मिलियन डॉलर में. अक्तूबर 2005- टाटा टेक्नॉला़जी ने ब्रिटेन के आईएनसीएटी इंटरनेशनल को खरीदा 411 करोड़ रुपए में. अक्तूबर 2005- टाटा कंसल्टेंसी ने सिडनी स्थित कंपनी एफएनएस को अधिग्रहित किया. नवंबर 2005- टाटा कंसल्टेंसी ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनी कोमीकॉर्न को क़रीब 108 करोड़ में खरीद लिया. दिसंबर 2005- टाटा स्टील ने थाईलैंड की मिलेनियम स्टील का अधिग्रहण 1800 करोड़ रुपए में किया. दिसंबर 2005-टाटा केमिकल्स ने ब्रिटेन की ब्रूनर मोंड ग्रुप के 63.5 प्रतिशत शेयर लिए 508 करोड़ रुपए में. जून 2006- टाटा टी ने अमरीकी कंपनी 8 ओक्लॉक कॉफी कंपनी का क़रीब 1000 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया. अगस्त 2006 -अमरीकी कंपनी ग्लेसॉ ( एनर्जी कंपनी) के 30 प्रतिशत शेयर में खरीदे गए. क़ीमत अदा की गई 67 करोड़ डॉलर. टाटा ने इसके अलावा अपनी अधिग्रहीत कंपनी टाटा टेटली ग्रुप के ज़रिए दक्षिण अफ्रीका की चाय कंपनी जोकेल्स के 33 प्रतिशत शेयर खरीद लिए. इसके साथ ही टाटा समूह ने कई और खरीदारियां की हैं. टाटा ऑटो कॉम्प ने जर्मन ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी वुंड्स्च विडिंगर का अधिग्रहण किया. टाटा ने वीएसएनएल के ज़रिए टायको ग्लोबल नेटवर्क को 690 करोड़ रुपए में लिया जबकि टाटा केमिकल्स ने मोरक्को की कंपनी इंडो मार्क को 166 करोड़ में लिया. इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने स्पेन की हिस्पानो कारोसेरा के 21 प्रतिशत शेयर 70 करोड़ रुपए में भी खरीदे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा की बांग्लादेश परियोजना स्थगित10 जुलाई, 2006 | कारोबार टाटा ग्रुप अरबों डॉलर का निवेश करेगा25 अगस्त, 2006 | कारोबार पश्चिम बंगाल में कार कारखाने का विरोध26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िंदगी में रातोरात लग गए पहिए27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस टाटा का निवेश प्रस्ताव अधर में09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा कर सकता है कोरस का अधिग्रहण09 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा और कोरस सौदे के क़रीब17 अक्तूबर, 2006 | कारोबार टाटा पाँचवी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||