|
'हेलो, हम आसमान से बोल रहे हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप की सस्ती विमान सेवा रॉयनएयर जल्दी ही उड़ान के दौरान ही विमान में मोबाइल टेलीफ़ोन और अन्य छोटे कंप्यूटर उपकरणों के इस्तेमाल की सुविधा देने जा रही है. रॉयनएयर ने ऑनएयर कंपनी के साथ एक ऐसे क़रार पर दस्तख़त किए हैं. ऑनएयर एयर बस बनाने वाली कंपनी ईएडीएस का ही एक हिस्सा है. इस क़रार के बाद रॉयनएयर अब अपने बोइंग 737 विमानों में मोबाइल टेलीफ़ोन के इस्तेमाल की इजाज़त और सुविधा दे सकेगी. इसके लिए यात्रियों को अपने मोबाइल टेलीफ़ोन की कंपनी को रोमिंग किराया अदा करना होगा जिसमें से रॉयनएयर का भी कुछ हिस्सा होगा. रॉयनएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल्ओ लीरी ने कहा है कि अगर इस योजना को क़ानूनी मंज़ूरी मिल जाती है तो यह साल 2007 के मध्य से शुरू कर दी जाएगी. माइकल ओ लीरी ने कहा, "रॉयनएयर की यह एक और क्रांतिकारी सेवा होगी. हम जल्दी ही यात्रियों को यह सुविधा दे सकेंगे जिसमें वे अपने मोबाइल टेलीफ़ोन और अन्य इसी तरह के बेतार उपकरण विमान में उड़ान के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे कि वे ज़मीन पर सामान्य रूप से करते हैं." रॉयनएयर के शेयरों ने इस ख़बर पर उछाल खाया क्योंकि इसमें राजस्व बढ़ने की संभावना है. लेकिन इस पर यह आशंका भी जताई गई है कि इससे कुछ विमान यात्रियों में नाराज़गी या असुविधा हो सकती है क्योंकि विमान ही एक ऐसी जगह बचे हैं जहाँ अभी मोबाइल टेलीफ़ोन की घंटिया नहीं सुनाई देती हैं. इस तरह की भी आशंकाएँ हैं कि विमान में उड़ान के दौरान ही "हेलो-हेलो, हम इस समय विमान में हैं और हमारा विमान... के ऊपर से गुज़र रहा है" कुछ यात्रियों की यात्रा का मज़ा ख़राब कर सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें एयरटेल-एरिक्सन के बीच अहम क़रार27 अगस्त, 2006 | कारोबार नोकिया और सीमेंस में बड़ा समझौता19 जून, 2006 | कारोबार देश भर में कहीं भी एक रूपए में कॉल10 फ़रवरी, 2006 | कारोबार सोनी-एरिक्सन ने कमाया भारी मुनाफ़ा18 जनवरी, 2006 | कारोबार वोडाफ़ोन ने भारती में हिस्सेदारी ख़रीदी28 अक्तूबर, 2005 | कारोबार मोबाइल में ही मिलेगा सब कुछ28 अप्रैल, 2005 | कारोबार भारत में मोबाइल फ़ोन का बोलबाला09 नवंबर, 2004 | कारोबार मोबाइल फ़ोनों की रिकॉर्ड बिक्री03 फ़रवरी, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||