BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 फ़रवरी, 2006 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देश भर में कहीं भी एक रूपए में कॉल
टेलीफ़ोन
एक मार्च के बाद एक रूपए का सिक्का डालिए, कहीं भी फ़ोन करिए
भारत में अब एसटीडी कॉल करना और सस्ता हो गया है और उपभोक्ताओं को पूरे देश में मात्र एक रुपए प्रति मिनट की समान दर अदा करनी होगी.

सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल ने देश भर में टेलीफ़ोन कॉल की दर एक रुपए करने की घोषणा की है. ये दरें एक मार्च से प्रभावी हो जाएंगी.

इसके पहले एसटीडी के लिए 2.40 रुपए प्रति मिनट तक की दर से अदा करना पड़ता था.

नए पैकेज के तहत फिक्स लाइन सेवा के लिए 299 रुपए प्रति महीने का किराया अदा करना होगा. इसके पहले यह 250 रुपए था.

इस पैकेज में एसटीडी के लिए एक रुपया प्रति मिनट और तीन मिनट की स्थानीय कॉल के लिए एक रुपए देना होगा. नई दरें चौबीसों घंटे के लिए है.

बीएसएनएल ने पोस्ट पेड मोबाइल सेवा के लिए 40 पैसे प्रति मिनट की कॉल दर निर्धारित की है. साथ ही अन्य नेटवर्क से बातचीत की दर एक रुपए प्रति मिनट की दर तय की है.

इस योजना की बीएसएनएल विरोध कर रहा था क्योंकि इससे लगभग चार हज़ार करोड़ रुपए सालाना का घाटा होने की आशंका थी.

हालांकि इस योजना की घोषणा करते वक्त बीएसएनएल और एमटीएनएल के अधिकारियों ने कहा कि इससे कोई नुक़सान नहीं होगा क्योंकि इसे कॉल में लगभग 30 फ़ीसदी की बढोत्तरी होगी.

दरअसल, भारत में पिछले एक साल में मोबाइल फ़ोनों की बिक्री दुगनी हो गई है.

सरकारी आँकड़ों के अनुसार दो करोड़ साठ लाख लोग मोबाइल सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोबाइल फ़ोनों की बढ़ती बिक्री ने फिक्स लाइन टेलीफ़ोन सेवा पर दबाव बढ़ा दिया है.

दो मोबाइल कंपनियों रिलायंस और एयरटेल ने 'वन नेशन' नीति लागू करने की घोषणा की है जिसके तहत पूरे देश में कॉल की दरें एक बराबर हैं, चाहे दिल्ली से चेन्नई हो या चंडीगढ़.

इसके अलावा मोबाइल कंपनियों ने अपने कॉल रेट पिछले कुछ समय में काफ़ी कम किए हैं इसलिए लोगों ने एसटीडी कॉल करने के लिए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया था.

भारत में दूसंचार नेटवर्क तेज़ी से बढ़ रहा है और हर महीने लगभग दस लाख नए टेलीफ़ोन कनेक्शन लिए जा रहे हैं.

सरकारी आँकडों के अनुसार इस समय भारत में प्रति सौ लोगों पर सात लोगों के पास टेलीफ़ोन कनेक्शन है.

रामपाल ठुकरालचलती फ़िरती डायरेक्ट्री
चमत्कारिक याददाश्त वाले रामपाल ठुकराल को 27000 टेलीफ़ोन नंबर याद हैं.
टेलीफ़ोनहेलो शब्द कैसे बना?
आप जानते हैं कि अंगरेजी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द कौन सा है?
मोबाइलमोबाइल और ज़िंदगी
मोबाइल फ़ोन ने आपके जीवन को कैसे और कितना बदला, हमें बताइए.
इससे जुड़ी ख़बरें
हेलो शब्द कहाँ से आया?
11 सितंबर, 2005 | Learning English
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>