|
एयरटेल-एरिक्सन के बीच अहम क़रार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी भारती एयरटेल समूह और एरिक्सन के बीच नेटवर्क विस्तार को लेकर एक अहम क़रार हुआ है. एयरटेल के नाम से सेवाएँ देने वाले भारती समूह ने उत्तर-पूर्व क्षेत्र और अन्य सर्किलों में अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन को एक अरब अमरीकी डॉलर का ठेका दिया है. समाचार एजेंसियों को एयरटेल के उत्तर-पूर्व क्षेत्र की कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख अंजलि चितरंजन ने बताया कि क़रार की तीन साल की अवधि में एरिक्सन देश के 15 सर्किलों में एयरटेल को नेटवर्क मज़बूत करने में सहायता देगी. उधर, एरिक्सन के अनुसार तीन साल के क़रार पूरा होने के बाद 15 सर्किलों के हर शहर और गाँव एयरटेल के नेटवर्क के दायरे में होंगे. बड़ी तैयारी अंजलि चितरंजन इस बारे में बताती हैं, "उत्तर-पूर्व राज्यों के अलावा जो अन्य सर्किल हैं उनमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू- कश्मीर आते हैं." पत्रिका बिज़नेस वीक के अनुसार भारती एयरटेल टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली दुनिया की शीर्ष दस कंपनियों में शुमार है. भारती एयरटेल निजी क्षेत्र में भारत की एक अग्रणी टेलीकॉम कंपनी है और इसके ढाई करोड़ से भी अधिक उपभोक्ता हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नोकिया और सीमेंस में बड़ा समझौता19 जून, 2006 | कारोबार सोनी-एरिक्सन ने कमाया भारी मुनाफ़ा18 जनवरी, 2006 | कारोबार वोडाफ़ोन ने भारती में हिस्सेदारी ख़रीदी28 अक्तूबर, 2005 | कारोबार मोबाइल में ही मिलेगा सब कुछ28 अप्रैल, 2005 | कारोबार भारत में मोबाइल फ़ोन का बोलबाला09 नवंबर, 2004 | कारोबार लैंडलाइन से ज़्यादा होंगे मोबाइल फ़ोन03 जुलाई, 2004 | कारोबार हचिसन ख़रीदना चाहता है एयरसेल को25 जून, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||