|
सोनी-एरिक्सन ने कमाया भारी मुनाफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी सोनी-एरिक्सन ने अपने नए फ़ोन की वजह से बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत की है. सोनी-एरिक्सन के 'वॉकमैन' नाम के फ़ोन में बढ़िया कैमरा और संगीत सुनने की सुविधा है जिससे इसकी बिक्री खूब हो रही है. सोनी-एरिक्सन ने वॉकमैन की बिक्री की बदौलत अपनी अंतिम तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफ़ा हासिल किया है. जापान की सोनी और स्वीडन की एरिक्सन कंपनियों के विलय के बाद यह अस्तित्व में आई है. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनी ने वर्ष 2005 के आख़िरी तीन महीनों में अपने फोन की बिक्री में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसकी वजह से कंपनी के मुनाफ़े में भी वृद्धि हुई है, कंपनी का कर पूर्व लाभ 47 प्रतिशत तक बढ़कर 20 करोड़ यूरो से भी ऊपर जा पहुँचा है. सोनी-एरिक्सन इस फ़ोन का अत्याधुनिक संस्करण बाज़ार में उतारने की तैयारी में लगी है, यह फ़ोन बहुत तेज़ से गति से आँकड़ों, तस्वीरों और संगीत को प्रॉसेस कर सकेगा. नोकिया, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों से कड़े मुक़ाबले के बीच सोनी-एरिक्सन ने पिछले वर्ष बाज़ार में अपना हिस्सा बढ़ाया है. सोनी-एरिक्सन के अध्यक्ष माइल्स फ़्लिंट का कहना है कि मोबाइल फ़ोन का बाज़ार 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और कंपनी की योजना इस वृद्धि का पूरा लाभ उठाने की है. | इससे जुड़ी ख़बरें मोबाइल फ़ोन और वायरस का ख़तरा03 सितंबर, 2005 | विज्ञान ऐपल का एक और धमाका07 सितंबर, 2005 | विज्ञान बच्चों के मोबाइल की सेंसरशिप19 जनवरी, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||