दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म के ट्रेलर में इस पाकिस्तानी अभिनेत्री के दिखने पर विवाद

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर

इमेज स्रोत, DILJIT DOSANJH/INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, 'सरदार जी 3' फ़िल्म के ट्रेलर का एक दृश्य

दिलजीत दोसांझ की आने वाली फ़िल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फ़िल्म के ट्रेलर की सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है.

दिलजीत दोसांझ के इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि ये फ़िल्म विदेशों में 27 जून को रिलीज़ होगी.

ये फ़िल्म फ़िलहाल भारत में रिलीज़ नहीं हो रही है.

लेकिन ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स दिलजीत दोसांझ की आलोचना कर रहे हैं और फ़िल्म की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं.

'सरदार जी 3' का ट्रेलर देख कई यूज़र्स ने जताई नाराज़गी

दिलजीत दोसांझ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिलजीत दोसांझ फ़िल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं

22 जून को जब 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तो उसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नज़र आईं.

फ़िल्म का ट्रेलर आने के बाद भारत में कई लोग दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं और फ़िल्म में हानिया की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं.

हानिया को लेकर भारत के एक तबके में ग़ुस्सा सिर्फ़ इसलिए नहीं है कि वो पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और दोनों देशों के बीच तनाव के बाद उनके इस फ़िल्म में नज़र आने की उम्मीद नहीं थी, बल्कि भारत के कई लोग हानिया की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान से भी नाराज़ हैं.

हानिया आमिर का स्टेटस

इमेज स्रोत, Instagram/haniaheheofficial

इमेज कैप्शन, भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद हानिया आमिर ने ये स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी

हानिया आमिर उन पाकिस्तानी कलाकारों में से एक हैं, जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक किया गया है.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद ऐसी ख़बरें आई थीं कि कुछ पंजाबी फ़िल्में इस वजह से रुकी हुई हैं क्योंकि उनमें पाकिस्तानी कलाकार भी हैं. इनमें से एक फ़िल्म 'सरदार जी 3' भी बताई जा रही थी.

कुछ समय पहले बीबीसी पंजाबी से बात करते हुए पंजाबी फ़िल्म लेखक और निर्देशक चंदर कंबोज ने कहा था कि "हानिया आमिर के 'सरदार जी 3' में होने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, ऐसा लगता है कि फ़िल्म में हानिया आमिर वाला हिस्सा दोबारा शूट किया जाएगा."

हालांकि, अब फ़िल्म के ट्रेलर से यह साफ़ हो गया है कि हानिया आमिर अभी भी फ़िल्म का हिस्सा हैं.

इसी वजह से कई लोग दिलजीत दोसांझ पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. 'सरदार जी 3' का ट्रेलर आने के बाद कुछ एक्स यूज़र्स के पोस्ट देखें:

'सरदार जी 3' का ट्रेलर

इमेज स्रोत, X

'सरदार जी 3' का ट्रेलर

इमेज स्रोत, X

पंजाबी फ़िल्म निर्देशक और कहानीकार राकेश धवन ने बीबीसी पंजाबी से कहा था कि उनके मुताबिक़ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म 'सरदार जी 3' में नज़र आ सकती हैं, क्योंकि अगर कोई फ़िल्म 25 करोड़ की लागत की है, तो उसे दोबारा शूट करना बहुत मुश्किल होता है.

राकेश धवन ने कहा था कि ये उन पंजाबी फ़िल्मों में से एक है, जिसकी शूटिंग काफी समय पहले हुई थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव नहीं हुआ था.

कौन हैं हानिया आमिर?

हानिया आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हानिया आमिर पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी बेहद चर्चित रही हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

हानिया आमिर एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, जो पंजाबी और उर्दू टेलीविज़न और फ़िल्मों दोनों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.

हानिया ने 2016 में पाकिस्तानी कॉमेडी फ़िल्म 'जनान' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आईएमडीबी वेबसाइट के अनुसार इसके बाद उन्होंने 2017 में रोमांटिक ड्रामा 'तितली' से टेलीविज़न पर डेब्यू किया.

उन्होंने टीवी सिरीज़ 'अना', कॉमेडी फ़िल्म 'ना मालूम अफ़राद 2' और 'परवाज़ है जुनून' फ़िल्म में भी काम किया.

हानिया आमिर ने 'इश्किया', 'कभी मैं कभी तुम' और 'मेरे हमसफ़र' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में भी अभिनय किया है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित