सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने का दावा करने वाले गैंगस्टर से BBC Eye के सवाल- एपिसोड 2
पंजाबी हिप-हॉप आइकन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन साल बाद, BBC Eye ने उस गैंगस्टर से सवाल पूछे जिसका दावा है कि उसने इस हत्या के आदेश दिए थे.
29 मई 2022 को, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर घात लगाकर हमला किया गया.
उनकी कार की विंडस्क्रीन से उन्हें गोली मारी गई और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया.
जैसे ही इस हत्या की ख़बर सामने आई, गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली.
लेकिन तीन साल बाद भी अब तक इस हत्या में किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है.
हत्या का मकसद अभी भी अस्पष्ट है, और गोल्डी बरार फ़रार.
#BBCEye की इंवेस्टिगेशन टीम ने सिद्धू मूसेवाला के नज़दीकी लोगों से बात की.
उनकी कहानी को शुरुआत से जाना और ये भी पता किया कि उन्होंने कैसे एक सामान्य से गांव से निकलकर स्टारडम हासिल किया.
कैसे भारत का सबसे ख़तरनाक गैंग उनका दुश्मन बन गया और क्यों उनकी हत्या की गई.
यह पड़ताल हमें भारत के गांव से लेकर पूर्वी कनाडा के हिप-हॉप तक ले जाती है.
पंजाब के अशांत इतिहास से लेकर आधुनिक भारत की विवादित राजनीति तक, और संगठित अपराध की दुनिया से लेकर उस किलिंग फ़ोन कॉल तक जो एक फ़रार गैंगस्टर ने की, और हत्या का आदेश दिया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



