7 करोड़ जुए में जीतने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने क्यों पकड़ा?

इमेज स्रोत, NSW Police
- Author, अलेक्स फ़िलिप्स
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
कज़ाकस्तान के जोड़े पर ऑस्ट्रेलियाई कैसीनो में लगभग सात करोड़ 19 लाख रुपये जीतने के लिए स्पाईकैम और इयरपीस का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि दंपती ने कैसीनो में धोखाधड़ी के लिए एक गुप्त कैमरे और इयरपीस का इस्तेमाल किया.
कैसिनो के स्टाफ़ ने 36 वर्षीय दिलनोज़ा इसराइलोव की टी-शर्ट में एक छिपा हुआ कैमरा देखा. इसके बाद उन्हें और उनके 44 वर्षीय पति अलीशेरीखोजा इसराइलोव को गिरफ़्तार कर लिया गया.
पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चुंबक और मिरर किया हुआ फ़ोन भी मिला. इसका इस्तेमाल कथित तौर पर हेराफेरी करने के लिए किया जाता था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
दोनों पर 'धोखाधड़ी से वित्तीय लाभ हासिल करने' का आरोप लगाया गया है और वे फ़िलहाल हिरासत में हैं.
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा अक्तूबर में कज़ाकस्तान से सिडनी आया था और उसी दिन दोनों ने कैसीनो की सदस्यता के लिए आवेदन किया था.
कैसे करते थे धोखाधड़ी?

इमेज स्रोत, NSW Police
इसके बाद के कुछ हफ्तों में दोनों कई बार कैसीनो गए. इस दौरान दोनों ने इस कैसीनो में कुल मिलाकर सात करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली.
इससे कैसीनो कर्मचारियों को शक हुआ. इसके बाद बीते गुरुवार को दंपती को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने बताया कि जासूसी उपकरण जोड़े के मोबाइल फ़ोन से जुड़े हुए थे, जिससे वे मेज की तस्वीरें ले सकते थे और उन्हें देख सकते थे.
उन्होंने छिपे हुए इयरपीस भी पहने थे, जिसके माध्यम से उन्हें कथित तौर पर निर्देश मिलते थे कि कार्ड गेम पर कब दांव लगाना है.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि वे फ़िलहाल कथित धोखाधड़ी के संबंध में किसी अन्य व्यक्ति की तलाश नहीं कर रहे हैं.
कैसीनो के नज़दीक स्थित उनके घर की तलाशी ली गई है. इस तलाशी में पुलिस को क़ीमती गहने और 2,000 यूरो (तक़रीबन 2.08 लाख रुपये) नक़द मिले हैं.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि दोनों शुक्रवार को अदालत में पेश हुए. लेकिन अदालत ने उन्हें ज़मानत देने से इनकार कर दिया.
गार्डियन ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार दिलनोज़ा को फ़रवरी में अदालत में पेश होना है, जबकि उनके पति इसराइलोव को 11 दिसंबर को पेश होना है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















