You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बॉलीवुड कलाकारों के 'ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' पोस्ट के बाद 'बायकॉट बॉलीवुड' करने लगा ट्रेंड
कई बॉलीवुड हस्तियों के सोशल मीडिया पर 'ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' का पोस्टर शेयर करने के बाद ट्विटर पर 'बायकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड करने लगा.
रविवार को इसराइल ने रफ़ाह में विस्थापित फ़लस्तीनियों के कैंप पर हवाई हमला किया था, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद दुनिया भर से ग़ज़ा में तत्काल संघर्षविराम करने की अपील होने लगी.
सोशल मीडिया पर 'ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' के पोस्टर को बड़ी संख्या में लोग शेयर करने लगे और कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी ऐसा किया.
सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से इसराइली सेना ग़ज़ा में जमीनी अभियान चला रही है और अब हमले ग़ज़ा के रफ़ाह में हो रहे हैं जहां पर लाखों विस्थापित फ़लस्तीनियों ने शरण ले रखी है.
क्या लिखा है फ़िल्मी हस्तियों ने अपने पोस्ट में
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर के साथ 'हैशटैग ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' लिखा.
उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया उसमें लिखा था-सभी बच्चे प्यार, शांति, सुरक्षा के हकदार हैं और सभी मांओं को ये हक है कि वो ये सभी अपने बच्चों को दे पाएं.
अभिनेत्री करीना कपूर ने यूनिसेफ का एक पोस्ट शेयर किया.
इस पोस्ट में लिखा हुआ है, " रफ़ाह में विस्थापित लोगों के टेंट पर बमबारी, जले हुए बच्चों और परिवारों की तस्वीरों ने सबको स्तब्ध कर दिया. ''
यूनिसेफ़ ने इस पोस्ट में तत्काल संघर्षविराम की मांग की है. अभिनेत्री यूनिसेफ़ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
ऋचा चड्ढा एक्स पर लिखती हैं, "इसराइल भूख प्यास से तड़पते और फंसे ग़ज़ा के लोगों का जनसंहार कर रहा है. ये बच्चों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, निर्दोष नागरिकों, पत्रकारों और डॉक्टरों की हत्या कर रहा है. ये जनसंहार है, इसके लिए कोई दूसरा शब्द नहीं और इसकी निंदा होनी चाहिए. अगर दुनिया सिर्फ़ देखती रही तो ये इसमें हिस्सादार है."
प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, मलाइक अरोड़ा, तृप्ति डिमरी, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर, रश्मिका मंदाना, स्वरा भास्कर समेत कई हस्तियों ने 'ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' वाला एक पोस्टर शेयर किया है.
एक्स पर 'बायकॉट बॉलीवुड' करने लगा ट्रेंड
बॉलीवुड हस्तियों के रफ़ाह में हमले रोकने के लिए किए जा रहे पोस्ट के बाद एक्स पर 'बायकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड करने लगा. इस ट्रेंड के समर्थन में पोस्ट करने वाले लिख रहे हैं कि इन्हें हमास की हिंसा क्यों नहीं दिखती है.
इस ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री पूजा भट्ट का ट्वीट आया है. उन्होंने 'बॉलीवुड बायकॉट' ट्रेंड का स्क्रीनशॉट लगाते हुए कहा एक्स पर लिखा कि ये एक बार फिर हो रहा है. बॉलीवुड फ़लस्तीन में हिंसा के ख़िलाफ़ सामूहिक तौर पर बोलने पर कीमत चुका रहा है.
उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड बायकॉट कमेंट्स का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये सारी चीजें वैसी ही हैं जैसा अमूमन होता है.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी 'ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' वाली तस्वीर शेयर की थी और बाद में वो स्टोरी उन्होंने डिलीट कर दी.
इसके बाद ट्विटर पर रोहित शर्मा ट्रेंड करने लगे और कई लोगों ने लिखा कि रितिका सजदेह रोहित शर्मा का करियर डूबो देंगी जबकि कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए.
क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी इंस्टा स्टोरी में 'ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह' की तस्वीर लगाई है.
ऑल आइज़ ऑन रफ़ाह पर भारत में इसराइली दूतावास की टिप्पणी
इस पर भारत में इसराइली दूतावास की प्रतिक्रिया भी आई है. दूतावास ने लिखा है कि ये अभियान चलाने वालों को हमास की कैद में बंद इसराइली बंधक नहीं दिखते हैं.
भारत में इसराइली दूतावास ने एक पोस्ट में लिखा, " आपकी आंखें उन 125 इसराइली पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को नहीं देख पा रही हैं जिन्हें हमास ने बंदी बना रखा है. इसी वजह से संघर्ष शुरू हुआ. टिप्पणियां करने से पहले पूरी स्टोरी जानना जरूरी है. हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक हर हॉस्टेज घर न लौट आए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)