साल 2025: कार-गाड़ी की क़ीमत से यूपीआई पेमेंट तक, आज से ये 5 चीज़ें बदल जाएंगीं

1 जनवरी 2025

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1 जनवरी 2025 से आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़ी कई चीजों के नियम बदल गए हैं.

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की ज़िंदगी में कई अहम बदलाव दस्तक दे चुके हैं.

ये बदलाव सीधे तौर पर रोजमर्रा के लेन-देन, गाड़ियों की खरीद-बिक्री, पेंशन के नियम, किसानों की आर्थिक स्थिति और विदेश यात्रा से जुड़े नियमों पर असर डालेंगे.

ये नए बदलाव हर वर्ग के लोगों की ज़िंदगी पर सीधा असर डालने वाले हैं.

ऐसे में जानते हैं इस साल की शुरुआत के साथ हुए पांच बड़े बदलाव क्या हैं और कैसे ये लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करेंगे.

रेडलाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

रेडलाइन

फ़ीचर फोन वाले यूज़र्स के लिए यूपीआई लिमिट बढ़ी

फ़ीचर फोन से यूपीआई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ीचर फोन से यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करने वाले यूज़र्स के लिए अब सहूलियत भरा नियम

स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करके फ़ीचर फोन से यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करने वाले यूज़र्स के लिए 1 जनवरी 2025 से सहूलियत होगी.

अब यूपीआई 123पे के ज़रिये एक बार में दस हज़ार रुपये तक का लेन-देन किया जा सकेगा.

पहले ये सीमा पांच हज़ार रुपये थी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने अक्टूबर 2024 में इसके लिए सर्कुलर जारी किया था.

इसका फ़ायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके पास इंटरनेट की सीमित पहुंच है और जो फ़ीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं.

पेंशन धारकों के लिए बदले नियम

1 जनवरी से ईपीएफओ के पेंशनधारकों के लिए नए नियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1 जनवरी 2025 से ईपीएफओ के पेंशनधारकों के लिए नए नियम

जनवरी 2025 से ईपीएफ़ओ के पेंशनभोगियों के लिए नए नियम लागू हो गए हैं, जिनके तहत वो अब किसी भी बैंक के एटीएम से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं और इसके लिए किसी अतिरिक्त वेरिफ़िकेशन की ज़रूरत नहीं होगी.

सरकार ने 4 सितंबर 2024 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को मंज़ूरी दी थी.

इस नई प्रणाली का उद्देश्य पेंशन से जुड़े नियमों को आसान बनाना है.

सीपीपीएस ये भी सुनिश्चित करेगा कि ईपीएफ़ पेंशनधारकों को स्थान बदलने, बैंक बदलने या शाखा बदलने की स्थिति में किसी कार्यालय में जाकर आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होगी.

ये प्रणाली उन पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी जो रिटायरमेंट के बाद अपने गृहनगर में बस जाते हैं. इस फ़ैसले से 78 लाख पेंशनधारकों को फ़ायदा होगा.

गाड़ियों की क़ीमतों में बदलाव

कारों और गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी लागू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कारों और गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी लागू

जनवरी 2025 से कई कार और गाड़ियों की क़ीमतों में बढ़ोतरी भी लागू हो गई है. इनमें छोटी हैचबैक से लेकर लग्ज़री मॉडल तक की गाड़ियां शामिल हैं.

कार कंपनियों का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग में लगने वाली लागत और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से ये कदम उठाया गया है.

मारुति सुज़ुकी, हुंडई, महिंद्रा और एमजी जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने घोषणा की है कि वो अपनी गाड़ियों की क़ीमतों में दो से चार फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी कर रही हैं.

किसानों के कर्ज़ से जुड़े नए नियम

अब किसान बिना गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का कर्ज़ ले सकेंगे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अब किसान बिना गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का कर्ज़ ले सकेंगे

जनवरी से रिज़र्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अब किसान बिना गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का कर्ज़ ले सकेंगे, जो पहले 1.60 लाख रुपये तक सीमित था.

अब दो लाख रुपये तक के कर्ज़ के लिए न तो जमानत की ज़रूरत होगी और न ही मार्जिन की.

ये बदलाव किसानों के लिए कर्ज़ लेना आसान बनाएगा और खेत-किसानी की बढ़ती लागत का सामना करने में मदद करेगा.

अमेरिका,थाईलैंड के वीज़ा नियमों में बदलाव का भारतीयों पर क्या असर?

अमेरिका के वीजा नियमों में बदलाव का भारतीयों पर असर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के वीजा नियमों में बदलाव का भारतीयों पर असर

1 जनवरी 2025 से, भारत में अमेरिकी दूतावास ने वीज़ा प्रक्रिया में बदलाव करते हुए गैर-प्रवासी वीज़ा आवेदकों को अपॉइंटमेंट केवल एक बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रीशेड्यूल करने की अनुमति दी है.

पहले आवेदक अपनी अपॉइंटमेंट को तीन बार रीशेड्यूल कर सकते थे और इसके लिए कोई अतिरिक्त फ़ीस नहीं लगती थी.

अब अगर किसी आवेदक को दूसरी बार अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करनी हो तो उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा और वीज़ा फ़ीस दोबारा भरनी होगी.

वीज़ा से जुड़े एक और अहम बदलाव के तहत अब 1 जनवरी 2025 से, थाईलैंड ने अपने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए ई-वीज़ा की सुविधा शुरू की है.

अब सभी देशों के आवेदक, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं, अपनी वीज़ा प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं.

इसके लिए आवेदन थाईलैंड की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकेगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)