पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबजोत के साथ जीता दूसरा मेडल

मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ जीता दूसरा मेडल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ जीता दूसरा मेडल
    • Author, प्रदीप कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मनु भाकर ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीत लिया है.

इसी रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीत कर भारत के लिए पदकों का खाता खोलने वाली मनु ने तीन दिन के भीतर भारतीय दल के लिए दूसरा मेडल हासिल कर लिया है.

इन दोनों ने कोरियाई जोड़ीदार ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से हराया. कोरियाई जोड़ी में ओ ये जिन वही शूटर हैं जिन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था. जिन इस कदर फॉर्म में थीं कि उन्होंने नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था.

लेकिन मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु- सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ीदारों का रंग फीक़ा कर दिया.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मनु और सरबजोत ने ख़िताबी मुक़ाबले में लीग मुक़ाबले के अंतर को बेहतर किया. मंगलवार को 'स्टिल आई राईज़' के आत्मविश्वास के साथ अपने नर्व्स पर नियंत्रण रखते हुए मनु ने इतिहास रच दिया.

28 जुलाई को वह ओलंपिक खेलों के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थीं.

महज तीन दिनों के भीतर अब वह एक ही ओलंपिक में दो-दो मेडल हासिल करने वाली भारतीय ओलंपिक इतिहास की इकलौती खिलाड़ी बन गई हैं.

बीबीसी

वैसे भारत के लिए पहलवान सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं लेकिन उन्होंने ये कारनामा दो अलग-अलग ओलंपिक में किया था.

2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सुशील कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था.

जबकि पीवी सिंधु 2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद 2020 के टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं.

बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2020 हैं मनु

साल 2021 में मनु भाकर ने 'बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2020' अवॉर्ड जीता था. इस सम्मान को हासिल करते हुए उन्होंने अपने इरादे ज़ाहिर किए थे कि उन्हें देश के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मेडल हासिल करने हैं.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि, "मुझे मालूम हुआ है कि आप लोग लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के साथ इर्मेंजिंग इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन का अवार्ड दे रहे हैं, तो मुझे बहुत अच्छा लगा."

मनु भाकर ने कहा था, "लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए आपको बहुत लंबे समय तक अच्छा करना होता है, बहुत हासिल करना होता है. तब जाकर आप को यह सम्मान मिलता है, जबकि इमर्जिंग अवॉर्ड उनको मिलता है जो अच्छा कर सकते हैं, जो देश के लिए ज़्यादा मेडल हासिल कर सकते हैं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

'बीबीसी इंडियन स्पोर्टसवुमन ऑफ़ द ईयर' के तहत 'बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2020' अवॉर्ड कैटेगरी में उभरती महिला खिलाड़ी का सम्मान किया जाता है.

'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' का मकसद है भारतीय महिला खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करना, महिला खिलाड़ियों की चुनौतियों पर चर्चा करना और उनकी सुनी-अनसुनी कहानियों को दुनिया के सामने लेकर आना.

ज़ाहिर है बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के कार्यक्रम में मनु भाकर ने मिले सम्मान को अपने इरादे से जोड़कर एक सूत्र में पिरो दिया था.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, मनु भाकर 'बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2020' अवॉर्ड के साथ

कमबैक की दमदार कहानी

वैसे मनु भाकर की पेरिस ओलंपिक में कामयाबी की कहानी नाकामी के बाद दमदार कमबैक की कहानी है.

दरअसल 2020 ओलंपिक (2021 में टोक्यो में आयोजित) में मनु भाकर पर उम्मीदों का काफ़ी दारोमदार था और उन उम्मीदों के सामने 19 साल की मनु का हौसला डगमगाया और वे पदक की दौड़ में भी शामिल नहीं हो सकीं, किसी भी इवेंट में वे मेडल राउंड तक नहीं पहुंच सकीं. यह उनके लिए बहुत बड़ा झटका था.

हार की निराशा और नाउम्मीदी के बीच मनु भाकर का मन शूटिंग के उस खेल से उबने लगा था, जिसे उन्होंने बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, स्केटिंग, जूडो और कराटे जैसे खेल को अपनाने के बाद 14 साल की उम्र में दिल से लगाया था.

2016 में जब मनु ने तय किया कि शूटिंग ही भविष्य है तो मरीन इंजीनियर पिता रामकिशन भाकर ने नौकरी छोड़ दी और बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया.

मनु भाकर

इमेज स्रोत, Getty Images

मनु भाकर

इमेज स्रोत, RAM KISHAN BHAKAR

इमेज कैप्शन, मनु भाकर अपने पिता राम किशन भाकर के साथ

पांच साल के भीतर ही मनु ने कामयाबी भी ख़ूब देख ली थी. 2017 के नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने 10 मीटर एय़र पिस्टल में वर्ल्ड नंबर एक रहीं हिना सिद्धू को हराया.

2018 में वीमेंस वर्ल्ड कप में मनु ने एक ही दिन में दो गोल्ड मेडल जीत लिया था. ये कोई हंसी खेल की बात नहीं थी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीतने के लिए दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मैक्सिको की निशानेबाज़ अलजांद्रा जवाला को हरा दिया था.

2019 में मनु ने टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था. इन सबने मिलकर उन्हें थोड़ा एटीट्यूड भी भर दिया था, लेकिन निशानेबाज़ी की दुनिया में उनका सितारा चमक रहा था.

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खेल पर नज़र रखने वाले हर शख़्स की नज़र मनु भाकर पर थी लेकिन एक इवेंट में उनकी पिस्टल गड़बड़ हुई और उसके बाद उनका पूरा का पूरा ओलंपिक अभियान ही पटरी से उतर गया और रही सही कसर एटीट्यूड ने पूरी कर दी.

मनु भाकर

इमेज स्रोत, Getty Images

उम्मीदों के बादल पर सवार मनु भाकर तब अपनी नाकामी को पचा नहीं पाई थीं और इसका दोष अपने तत्कालीन कोच जसपाल राणा पर मढ़ दिया. पूर्व शूटर राणा ने इसे मनु की अपरिपक्वता कहा लेकिन दोनों के रास्ते अलग हो गए.

इसके बाद मनु भाकर का खेल के प्रति पैशन घटता गया. कई मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने माना है कि वे शूटिंग छोड़कर पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मन बना चुकी थीं. हालांकि, पेरिस ओलंपिक का समय पास आता जा रहा था और खुद को एक मौका दिए जाने का विचार भी मन में घुमड़ रहा था.

बीबीसी

पेरिस ओलंपिक 2024: पदक तालिका यहां देखें

बीबीसी

जसपाल राणा को किया गया वो फ़ोन

साथ ही, मनु भाकर पर कवियित्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता माया एंजेलो की कविता ‘स्टिल आई राईज़’ और गीता के कर्म किए जाने का मंत्र, शूटिंग की दुनिया में लौटने की उम्मीद भर रहा था.

इसी उहापोह में एक दिन मनु भाकर ने वह फ़ैसला लिया, जिसकी उम्मीद उनके आस-पास के किसी शख़्स को नहीं थी. ये फ़ैसला था जसपाल राणा को फ़ोन करने का.

मनु भाकर
इमेज कैप्शन, कोच जसपाल राणा (मध्य) के साथ मनु भाकर (बाएं), 2018
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पेरिस ओलंपिक से कोई ठीक एक साल पहले जसपाल राणा को फ़ोन करके मनु भाकर ने एक बार फिर मदद की गुहार लगाई और जसपाल राणा मनु को मना नहीं कर पाए.

मनु के नज़दीकी लोगों ने उन्हें फ़ोन करने से मना किया था लेकिन एक साल के भीतर चार कोच को आजमा चुकीं मनु भाकर को इसका एहसास हो चुका था कि केवल जसपाल राणा ही उनकी किस्मत बदल सकते हैं.

उन्होंने पेरिस ओलंपिक से पहले कहा भी कि जसपाल राणा ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं. पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के कांस्य पदक के बाद कई मीडिया आउटलेट्स से बात करते हुए जसपाल राणा ने कहा है कि वे मनु भाकर को मना इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मनु में इतिहास रचने की क्षमता मौजूद है.

वे इस कामयाबी का पूरा श्रेय मनु भाकर को देते हैं. एक साल के दौरान जसपाल राणा अपने अकेडमी के करीब सौ छात्रों को भूल गए और उनके शब्दों में मनु भाकर ने अपना सबकुछ ओलंपिक की तैयारियों के लिए झोंक दिया.

इस दौरान मनु भाकर को भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम से बने इको सिस्टम से भी मदद मिली. रविवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मनु भाकर की ट्रेनिंग में सरकार ने दो करोड़ रुपये ख़र्च किए. हमलोगों ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए जर्मनी और स्विटज़रलैंड भेजा था. वित्तीय मदद से उन्हें अपने मनपसंद कोच को रखने में मदद मिली."

इतिहास बनाने के बाद

जसपाल राणा, पर्सनल कोच के तौर पर मनु भाकर के साथ पेरिस के खेल गांव में ही हैं और हर इवेंट के लिए घंटों तक अभ्यास में जुटे रहे हैं. इन सबका नतीज़ा ये रहा कि मनु भाकर ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज़ बनीं और फिर एक ही ओलंपिक में दो-दो मेडल जीतने का कारनामा कर दिखाया.

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता दूसरा मेडल

इमेज स्रोत, Getty Images

जसपाल राणा ने पहली कामयाबी के बाद उम्मीद जताई थी कि मनु और भी मेडल जीत सकती हैं.

वैसे दिलचस्प ये है कि मनु भाकर के सामने इस ओलंपिक में तीसरा मेडल जीतने का मौका भी होगा. शूटिंग में मनु भाकर का अपना पसंदीदा इवेंट 25 मीटर एयर पिस्टल है, इस मुक़ाबले में भी उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है.

हालांकि ओलंपिक इतिहास में एक ही आयोजन में सबसे ज़्यादा ओलंपिक मेडल हासिल करने का रिकॉर्ड अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के नाम है जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में करिश्मा दिखाते हुए आठ गोल्ड मेडल जीत लिए थे.

उनका दबदबा कुछ ऐसा था कि वे जिस भी इवेंट में खेलने उतरे, उसका गोल्ड मेडल उनके नाम रहा. 23 गोल्ड मेडल सहित कुल 28 ओलंपिक मेडल हासिल करने का उनका रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे.

वहीं महिला वर्ग में जर्मन तैराक क्रिस्टीन ओटो ने 1988 के सियोल ओलंपिक में एक के बाद एक करके छह गोल्ड मेडल जीतने का करिश्मा कर दिखाया था.

मनु भाकर का करिश्मा इन सबसे आंकड़ों में कम भले नज़र आता हो लेकिन भारत में महिला खेल की स्थिति को देखते हुए कमतर कहीं से नहीं दिखता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)