बारिश से उत्तर भारत में कई जगह 'हाहाकार', दिल्ली में यमुना ख़तरे के निशान के पार

हिमाचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हिमाचल के मनाली में बाढ़ के पानी में ध्वस्त एक होटल

उत्तर भारत में लगातार तीन दिन से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और दिल्ली में कई जगह जलमग्न हैं. भारी बारिश और जमीन धंसने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.

भारी बारिश के कारण कई राज्यों में हो रही तबाही के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की है और हालात का जायज़ा लिया है.

भारतीय मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में अगले 24 घंटों के लिए 'रेड' तो कुछ के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में सोमवार को स्कूल बंद रहे.

मंडी का मंदिर

इमेज स्रोत, BIRBAL SHARMA

चढ़ा यमुना का पानी, बढ़ा ख़तरा

सोमवार को भी कई में राज्यों बारिश का कहर जारी रहा. इन राज्यों से बारिश और बाढ़ की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं.

पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बहती दिख रही हैं. घरों के अंदर पानी तेजी से घुस रहा है.

उफनती नदियों की वजह से तटबंध टूट रहे हैं और मकान टूट कर ताश के पत्तों की तरह बिखरते दिख रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में पानी भर गया है. कम से कम 30 हजार लोगों को बाहर निकालने की तैयारी है. यमुना नदी ने खतरे के निशान को पार कर लिया है.

हिमाचल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हिमाचल में बारिश के पानी में टूटा घर

हिमाचल में सबसे ज्यादा तबाही

बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश में हुई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अचानक आई बाढ़ से राज्य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

लगातार बारिश, टूटे मकानों, पुलों और सड़कों की जनजीवन ठप हो गया है.

मनाली कुल्लू, किन्नौर, चंबा और मंडी में अचानक आई बाढ़ की वजह से कई मकान और दुकानें बह गई हैं.

राज्य में रावी, ब्यास, सतलज, स्वान और चेनाब समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं.

हिमाचल बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हिमाचल में ब्यास नदी के उफान के बीच विक्टोरिया पुल

उत्तराखंड में भूस्खलन से कई गांव जिला मुख्यालय से कटे

उत्तराखंड में भारी बारिश पर्वतीय इलाकों में कई सड़कें बंद हो गई हैं. बीते 24 घंटे में ही भूस्खलन से 241 सड़कें बंद हो गई हैं. कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं.

मौसम विभाग ने नौ से 13 जुलाई तक प्रदेश भर के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

नदियां खतरे के निशान पर हैं और कहीं-कहीं जानमाल को भारी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड प्रशासन ने लोगों से 13 तारीख तक अपनी यात्रा संभल कर करने को कहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

हरियाणा ने छोड़ा पानी

दिल्ली में कल की तरह फिर बारिश शुरू हो गई है. एनसीआर में भी कई जगह बारिश हो रही है.

कल दिल्ली में दिन भर हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है.

यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर एक बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया.

हरियाणा ने 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा है, जिससे हालात और ख़राब हो गए हैं.

दिल्ली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली में बारिश की वजह से जलमग्न इलाका

बारिश की भयावहता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 16 कंट्रोल रूम बनाए हैं ताकि बाढ़ के खतरे वाले इलाकों पर नजर रखी जा सके.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पानी के जमा होने से पैदा हालात और यमुना का जलस्तर बढ़ते जाने से पैदा हालात की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे.

दिल्ली की पीडब्ल्यू मंत्री आतिशी ने बताया, '' बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अगले चौबीस घंटे में 10-12 फीट पानी बढ़ने की उम्मीद है. हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

मंडी में बारिश के बाद बढ़ा जल स्तर

इमेज स्रोत, BIRBAL SHARMA

इमेज कैप्शन, हिमाचल के मंडी में बारिश के बाद बढ़ा जल स्तर

दिल्ली में अभी और बारिश के आसार

दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा, हम दिल्ली में 12 सेमी तक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं''

''आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है... हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी''.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

पंजाब में बारिश से हालात और खराब

शनिवार और रविवार को हुई भाई बारिश से पंजाब में हालात और भी खराब हो गए हैं.

शहरों और गांवों के मुख्य स्थानों पर बाढ़ आ जाने से लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बारिश की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

लुधियाना की जिला मजिस्ट्रेट सुरभि मलिक ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए.

और इस बीच स्कूल की इमारतों को राहत शिविरों के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तैयार रखा गया है.

हरियाणा में 16 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

पंजाब विश्वविद्यालय ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और उनकी नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

पंजाब बाढ़

इमेज स्रोत, ANI

जम्मू-कश्मीर में बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा जारी

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को अमरनाथ यात्रा जारी रही. लेकिन जम्मू संभाग के कठुआ और सांबा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

अमरनाथ यात्रा रविवार को पंजतरणी और शेषनाग बेस कैंप से ही जारी हो गई थी. इससे पहले तीन दिन तक इसे रोक दिया गया था.

राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है.

बारिश के कारण कई शहरों, कस्बों और गांवों में जलभराव हो गया है.कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर

इमेज स्रोत, ANI

मौसम विभाग ने प्रदेश में आगले दो-तीन दिन तक मानसून के सक्रिय रहने की पहले से ही संभावना जता रखी है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही राजस्थान बारिश से तरबतर हो रहा है.

मौसम विभाग जयपुर ने आज राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें : -

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)