आर्टिकल 370: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया नया हलफनामा, क्या कहा?
आर्टिकल 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देनी वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दायर किया है.
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and स्नेहा
आर्टिकल 370: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया नया हलफनामा, क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
आर्टिकल 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देनी वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दायर किया है.
केंद्र सरकार ने इसमें कहा है कि 2019 से इस क्षेत्र में शांति, तरक्की और समृद्धि का अप्रत्याशित दौर शुरू हुआ है.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती ने एफ़िडेविट (हलफनामा) की कॉपी देखी है.
इसमें केंद्र सरकार ने कहा है, '' 2019 से, इलाके में अप्रत्याशित शांति, तरक्की और समृद्धि का दौर आया है. तीन दशकों के उथलपुथल के बाद इलाके में जीवन पटरी पर लौटा है.''
केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बचाव किया है और कहा है कि पिछले तीन साल से स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल और अन्य सरकारी संस्थान बिना किसी हड़ताल या अशांति के काम कर रहे हैं.
केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि संवैधानिक बदलाव के बाद जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं.
एफ़िडेविट में यह भी कहा गया है कि पत्थरबाजी अब पुराने जमाने की बात हो गई है. इसके लिए सरकार ने आंकड़े भी दिए हैं. इसमें बताया गया है कि 2018 में 1767 घटना हुई जबकि 2023 में ये जीरो है.
कर्नाटक में मुफ़्त चावल बांटने की 'अन्न भाग्य' योजना शुरू,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कर्नाटक में अन्न भाग्य योजना की शुरुआत करते मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ( बीच में) और उप मुख्यमंंत्री डीके शिवकुमार
कर्नाटक सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मुफ़्त चावल देने की योजना शुरू कर दी है. ये स्कीम 'अन्न भाग्य योजना' के नाम से शुरू हुई है.
कर्नाटक ने चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से दी गई कई गारंटियों में से ये एक है. 'अन्न भाग्य' योजना ऐसी तीसरी योजना है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कोलार और मैसुरू जिले के लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत लैपटॉप पर बटन दबा कर की.
कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में चावल देने का ऐलान किया था. लेकिन केंद्र की ओर से राज्यों को चावल बेचने से इनकार करने के बाद कर्नाटक सरकार ने लोगों को चावल की कीमत के बराबर पैसे ट्रांसफर करने का फैसला किया.
इस महीने के अंत तक 1.28 लाख परिवारों के 4.42 करोड़ लाभार्थी इस योजना के दायरे में आ जाएंगे. लाभार्थियों के खातों में 34 रुपये के हिसाब से पांच किलो चावल के पैसे भेजे जाएंगे.
पोलैंड ने फिर से कथित रूसी जासूसी नेटवर्क के सदस्य को हिरासत में लिया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पोलैंड पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
पोलैंड ने एक बार फिर से कथित रूसी जासूसी नेटवर्क के एक सदस्य को हिरासत में लिया है.
पोलैंड के गृह मंत्री मारियुस कैमिंस्की ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.
पोलैंड की सुरक्षा एजेंसी एबीडब्लू ने अभी तक जाँच के दौरान 15 लोगों को हिरासत में लिया है.
कैमिंस्की ने ट्विटर पर बताया, "पकड़े गए रूसी संदिग्ध ने सैन्य अड्डों और बंदरगाहों की निगरानी की थी."
ट्विटर पर ही पोलैंड के न्याय मंत्री ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध यूक्रेन का नागरिक है और आने वाले समय में कई और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं.
बीते महीने ही एबीडब्लू के अधिकारियों ने एक रूसी नागरिक को दक्षिणी पोलैंड से गिरफ़्तार किया था. ये शख्स प्रोफ़ेशनल आइस हॉकी खिलाड़ी हैं और पोलैंड की प्रीमियर लीग़ में खेल चुके हैं.
इन संदिग्धों पर रूस की ख़ुफ़िया एजेंसियों के आदेश पर कई नुक़सान पहुँचाने वाली गतिविधियों की तैयारियां कर रहे थे.
सीमा हैदर से मिलने के लिए पाकिस्तान को अब तक नहीं मिला है भारत से काउंसलर एक्सेस
इमेज स्रोत, SHAHNAWAZAHMAD/BBC
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आईं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से मुलाक़ात के लिए पाकिस्तान ने भारत से काउंसलर एक्सेस मांगा था लेकिन सूत्रों से पता चला है कि उन्हें वो एक्सेस अब तक नहीं मिला है.
इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता शुमायला ख़ान ने ये जानकारी दी है.
सीमा ग़ुलाम हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीक़े से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं और यहां उन्होंने शादी भी कर ली.
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया था. बाद में उत्तर प्रदेश के जेवर सिविल कोर्ट ने सीमा ग़ुलाम हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा को राहत दी. अदालत ने शर्तों के साथ ज़मानत दी है, पता-ठिकाना बदलने और देश से बाहर जाने की मनाही की गई है.
दुबई में रहने वाले सीमा के पाकिस्तानी पति ग़ुलाम हैदर ने पाकिस्तान की सरकार से अपनी बीवी और बच्चों को वापस लाने की अपील की है.
इस बीच, सीमा ने भारत में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो सचिन के साथ ही रहना चाहती हैं.
सीमा को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्रेम हुआ और वो अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर ओवैसी ने तेलंगाना के सीएम से की मुलाकात, ये कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की.
उन्होंने कहा, '' तेलंगाना के मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात हुई. हमने के. चंद्रशेखर राव से कहा कि बीजेपी सरकार की तरफ से जो यूसीसी लाने की बात की जा रही है, उसका आप विरोध कीजिए.''
ओवैसी ने कहा, '' हमने मुख्यमंत्री से कहा कि यह सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं है, ये ईसाइयों का भी मुद्दा है. यह देश की संस्कृति की सुंदरता को नष्ट कर देगा, अगर यूसीसी पेश किया जाता है तो देश की विविधता खत्म हो जाएगी जो कि अच्छी बात नहीं है. सीएम केसीआर ने हमें आश्वस्त किया है कि वो यूसीसी का विरोध करेंगे. हमने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से भी इसका विरोध करने की अपील की है. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूसीसी पर कहा है कि अगर इस बिल को संसद में पेश किया जाता है तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी.
गो फर्स्ट की उड़ान शुरू करने के बारे में एयरलाइन ने दी ये जानकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
गो एयरलाइन के रिजोल्यूशन प्रोफ़ेशनल (आरपी) ने दिल्ली हाईकोर्ट को सुनवाई के दौरान 10 जुलाई को बताया कि कंपनी जुलाई के मध्य से उड़ान शुरू करेगी लेकिन यह डीजीसीए की अनुमति पर ही निर्भर करता है.
बीबीसी के सहयोगी सुचित्र मोहंती ने बताया कि एयरलाइन ने बेंच से अपील की है कि वो कंपनी के हित पर गौर करते हुए एकल पीठ के पांच जुलाई के आदेश पर रोक लगाएं.
यह सुनवाई चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कल भी जारी रहेगी.
वरिष्ठ वकील राजमी श्रीनिवासन गो एयरलाइन्स के आरपी की तरफ से पेश होते हुए कहा, '' कंपनी जुलाई के मध्य से अभियान शुरू करेगी, यह डीजीसीए की अनुमति पर भी निर्भर करता है. एयरलाइन के पास 26 परिचालन विमान हैं. हम इसे पटरी पर लाने को प्रतिबद्ध हैं.''
5 जुलाई को, दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल-न्यायाधीश पीठ ने एयरलाइन के पट्टादाताओं को अगले तीन दिनों के भीतर गो फर्स्ट के 30 विमानों का निरीक्षण और रखरखाव कार्य करने की अनुमति दी थी.
हिमाचल प्रदेश : भारी बारिश, भूस्खलन के बीच फंसे हैं ये लोग
वीडियो कैप्शन, हिमाचल प्रदेश : भारी बारिश, भूस्खलन के बीच फंसे हैं ये लोग
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से बारिश से बुरी तरह से प्रभावित हैं. राज्य में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग यहां अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए भी हैं. देखिए चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर फंसे लोग क्या कह रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में राहत बचाव का काम कैसे चल रहा है. वीडियो क्रेडिट: पंकज शर्मा, बीबीसी हिन्दी के लिए
मनीष सिसोदिया की बेल याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.
सिसोदिया दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले और उसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने सोमवार को कहा कि वो 14 जुलाई को बेल याचिका पर सुनवाई करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मनीष सिसोदिया की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने सिसोदिया की पत्नी के गंभीर रूप से बीमार होने का हवाला देते हुए मामले की सुनवाई की अपील की.
इसके बाद बेंच ने कहा कि इस मामले पर 17 जुलाई को सुनवाई होनी थी लेकिन हम इसे 14 जुलाई को ही सुनेंगे.
बीते सप्ताह ही सिसोदिया ने अपने ख़िलाफ़ चल रही सीबीआई और ईडी की जांचों में ज़मानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से अपनी दो बेल याचिकाओं को खारिज किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
मनीष सिसोदिया को इसी साल 26 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया गया था और वो तबसे हिरासत में ही हैं. सिसोदिया ने 28 फ़रवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफ़ा दिया था.
दिनभर: भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात
बिहार में महागठबंधन की बैठक में आज क्या कुछ हुआ,
इमेज स्रोत, Vishnu Narayan
बिहार के भीतर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच जारी सियासी बयानबाजियों के बीच सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत हो गई.
हालांकि, सोमवार का दिन अलग-अलग दलों की बैठकों के नाम रहा. पहले महागठबंधन के तमाम दलों के नेताओं और विधायकों की बैठक और फिर सत्तारूढ़ बड़े दलों के विधायकों और विधान पार्षदों का संबंधित दलों की ओर से बुलाया जाना.
इन बैठकों को महागठबंधन के बीच जारी खींचतान और बयानबाजियों के बीच डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है.
इमेज स्रोत, Vishnu Narayan
गौरतलब है कि एक तरफ जहां मानसून सत्र की शुरुआत से पहले ही शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप सुर्ख़ियां बटोर रही थीं, तो वहीं राजद एमएलसी सुनील सिंह और जदयू नेताओं के बीच जारी बयानबाजी भी खबरों में रहीं.
आज राजद ने अपने तमाम विधायकों और विधानपार्षदों की बैठक बुलाई थी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी एमएलसी सुनील सिंह को ऐसी हिदायतें दीं कि वे मीडिया में अधिक बयानबाजी न करें. जिसके बाद वे मीडिया में ऐसा कहते नज़र आए कि वे इन तमाम बातों का अपने नेता के निर्देश का ख्याल रखेंगे.
इमेज स्रोत, Vishnu Narayan
जदयू विधायक विजय कुमार चौधरी ने कहा, '' महागठबंधन की सभी पार्टियों की बैठक हुई. सभी पार्टियों ने अपने मुद्दों को रखा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कदम उठाने का आश्वासन दिया. सभी पार्टियों ने कहा है कि वे गठबंधन के साथ एकजुट हैं.''
यहाँ हम आपको यह भी बताते चलें कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की ओर से इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी करते नज़र आए. उन्होंने सीएम के पाला बदलने को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भी तंज कसा था. जिसके बाद आज महागठबंधन की बैठक में खुद सीएम नीतीश कुमार ने फटकार लगाई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार के भीतर ‘शिक्षक बहाली’ का मुद्दा एक बार फिर से सदन और सड़कों पर आ खड़ा हुआ है. सत्तारूढ़ दल यथा जद (यू) और राजद के कई विधायक इस मसले पर शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ नज़र आ रहे हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी (भाजपा) इस मसले पर 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी, तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 14 जुलाई को बैठक बुलाई है, और शाम 6 बजे से भी जद (यू) के तमाम विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर होने वाली है.
इमेज स्रोत, Vishnu Narayan
विद्रोह के बाद पुतिन से मिले थे वागनर प्रमुख - रूस
इमेज स्रोत, Reuters
रूसी सरकार ने कहा है कि वागनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने वैगनर समूह के नाकाम विद्रोह के पांच दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.
पुतिन के प्रवक्ता ने कहा है कि वागनर समूह के कई लोग उस मीटिंग में मौजूद थे, जो कि तीन घंटे चली.
उन्होंने कहा कि प्रिगोज़िन और उनके साथियों ने राष्ट्रपति के प्रति अपनी वफ़ादारी व्यक्त की. विद्रोह के बाद ये एलान किया गया था कि वागनर प्रमुख के ख़िलाफ़ सभी आरोप हटाए जा रहे हैं अगर वो बेलारूस चले जाते हैं.
जून में वागनर समूह ने विद्रोह किया था और वो रूस की राजधानी मॉस्को की तरफ़ बढ़ने लगे थे. हालांकि इसके बाद वो विद्रोह से पीछे हट गए थे.
चीन: स्कूल में तीन बच्चे समेत छह की हत्या का संदिग्ध हिरासत में
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बीते कुछ सालों में चीन में चाकू से हमलों के मामले बढ़े हैं
चीन के गुआंगदोंग प्रांत में एक स्कूल में चाकू से हुए हमले में तीन बच्चे समेत छह की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में 25 वर्षीय एक शख्स को गिरफ़्तार किया गया है.
तीन मृतकों में एक शिक्षक और दो पैरेंट्स हैं. हमले में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है.
एक प्ले स्कूल में सोमवार को स्थानीय समयानुसार ये हमला सुबह सात बजकर 40 मिनट पर हुआ. उस समय माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुँच रहे थे.
पुलिस ने इसे 'इरादतन हमला' बताया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
स्कूल के पास ही एक स्टोर के मालिक ने बीबीसी को बताया कि आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है.
नेटो सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन लंदन पहुंचे, ब्रिटेन के पीएम से क्या हुई बात
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन का संबंध चट्टान जैसा मजबूत है. बाइडन लिथुआनिया में नेटो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले लंदन पहुंचे हैं.
बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच ऐसे समय में यह बैठक हुई है जब अमेरिका यूक्रेन को क्लस्टर बम देने का निर्णय लिया है. ब्रिटेन और कनाडा दोनों ने ही इस पर चिंता व्यक्त की थी. लेकिन बाइडन ने कहा है कि इस पुराने मित्र देश के साथ संबंधों में कोई दिक्कत नहीं है.
क्लस्टर हथियार बेहद ख़तरनाक होते हैं. एक बड़े इलाके में छोटे-छोटे सैकड़ों-हजारों बम फैला देने वाले इन हथियारों की भयावहता को देखते हुए दुनिया भर में 100 से ज्यादा देशों ने इन पर प्रतिबंध लगा रखा है.
बाइडन विंडसर कासल में किंग चार्ल्स से भी मिलेंगे. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि नाटो की इस बैठक से 'स्पष्ट संकेत' मिलेंगे कि यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म होने के बाद किएव नाटो का हिस्सा होगा या नहीं.
हिमाचल प्रदेश : भारी बारिश के बीच मरने वालों की संख्या 20 हुई, 1300 से ज्यादा सड़कें प्रभावित
इमेज स्रोत, ANI
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाके प्रभावित हैं और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य के मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, '' अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोगों की सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हुई है. भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है. ''
मंत्री ने कहा, '' कई राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला और लिंक रोड समेत 1300 से ज्यादा सड़के प्रभावित हैं. अगले दो दिनों के लिए हम हाई अलर्ट पर हैं.''
इमेज स्रोत, ANI
देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
भारी बारिश से इन राज्यों में पिछले 24 घंटों में भारी आर्थिक नुक़सान होने की ख़बर है.
राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्यों में शनिवार की ही तरह रविवार को भी भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी राजस्थान और गुजरात से भी भारी बारिश होने की ख़बर है.
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटों का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान में भी बाढ़ का खतरा, लोगों से की गई ये अपील
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
पाकिस्तान के पंजाब के कुछ इलाकों में बाढ़ आने की आशंका जाहिर की गई है. रावी और चिनाब के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से नदियों से दूर ही रहने की सलाह दी गई है.
रावलपिंडी, झेलम, एटोक, चकवल, नरोवल, सियालकोट और गुजरांवाला में प्रांतीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (पीडीएमए) ने बारिश और आंधी की आशंका जताई है.
पीडीएम के अनुसार, अगले 48 घंटे में रावी और चेनाब के इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है. डेरा गाजी खान डिविजन के पर्वतीय इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की गई है. पीडीएमए ने रावी और चेनाब से जुड़े सभी जिलों में राहत शिविर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं और निचले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि बचाव के कदम उठाने से क्षति कम हो सकती है और लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे नदियों, नहरों और दूसरे जल स्रोतों के नजदीक न जाएं.
हिमाचल प्रदेश बारिश: तबाही और तकलीफ की 10 तस्वीरें
इमेज स्रोत, SCREENGRAB/SOCIALVIDEO
इमेज कैप्शन, थुनाग मंडी का ये नज़ारा कल से वायरल हो रहा है
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से आम ज़िंदगी प्रभावित हुई है.
बारिश और बाढ़ से जुड़े हादसों के चलते कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के कई इलाकों में स्थिति परेशान करने वाली है. 1300 से ज्यादा सड़कें प्रभावित हैं. देखिए ये तस्वीरें...
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ब्यास नदी के किनारे नगवाई गांव में फंसे लोगों को देर रात रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बिलासपुर ज़िले में भारी बारिश के बीच भूस्खलन
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारी बारिश के बीच भूस्खलन से मंडी और कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, धर्मशाला में भारी बारिश के बीच कई जगह पेड़ गिरे और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पर्यटकों के बीच मशहूर मनाली में भी हालात खराब हैं. इस तस्वीर में आप एक होटल को भारी बारिश के बीच पानी में बहते देख सकते हैं.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मंडी का पंचवक्त्र मंदिर
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मंडी में भारी बारिश के बीच विक्टोरिया ब्रिज के नीचे ब्यास नदी का हाल. ऐसा लग रहा है कि पानी एक दम ब्रिज के नीचे तक पहुंच गया है.
इमेज स्रोत, ANI
पीएम मोदी ने भारी बारिश से हुई तबाही का लिया जायज़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
भारी बारिश के कारण कई राज्यों में हो रही तबाही के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की है और हालात का जायज़ा लिया है.
पीएम कार्यालय ने एक ट्वीट में बताया, "देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से पैदा हुए हालात पर पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की है और हालात का जायज़ा लिया है. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ी की टीमें सभी की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस आपदा के कारण राज्य में 14 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.
तेज़ बारिश, बाढ़ के हालात के बीच चंडीगढ़ में कैसा है हाल?, सुखना झील के पास से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी के अरविंद छाबड़ा
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से अबतक 14 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दी ये सलाह
इमेज स्रोत, ANI
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच वहां के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों ने अगले 24 घटों तक घरों से नहीं निकलने की अपील की है.
एक वीडियो में उन्होंने कहा, "प्रदेश के लोगों से एक बार फिर अनुरोध करना चाहता हूं कि वो अगले 24 घंटों तक घरों में रहें. अगले 24 घंटों में बहुत तेज़ बारिश की संभावना है. "
उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. किसी भी तरह की मदद के लिए 1100, 1070 और 1077 पर फ़ोन किया जा सकता है.
इमेज स्रोत, ANI
उन्होंने विधायकों से अपील की है कि वो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की मदद करें. सीएम ने कहा कि अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से ब्यास समेत कई नदियां उफान पर है. मनाली और कुल्लू में ब्यास के किनारे भारी तबाही हुई है.
नदी के तेज़ बहाव में कई मकान और गाड़ियां बह गई हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर हिमाचल और उत्तराखंड में हुई लोगों की मौतों पर दुख जताया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भीषण बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
"सभी शोकसंतप्त परिजनों को मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं."
"सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत कार्यों में वो प्रशासन की सहायता करें. इस प्राकृतिक आपदा की कठिन चुनौती का हम सभी को मिल कर सामना करना है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
दिल्ली में बाढ़ का ख़तरा, तेज़ी से बढ़ रहा है यमुना का जलस्तर
इमेज स्रोत, ANI
देशभर में हो रही तेज़ बारिश के बीच दिल्ली में अब बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और मंगलवार को ये ख़तरे के निशान को पार कर जाएगा.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यमुना में तेज़ी से पानी आ रहा है. कल सुबह क़रीब 45 हज़ार क्यूसेक पानी हर घंटे छोड़ा जा रहा था. ये अब क़रीब तीन लाख क्यूसेक प्रति घंटा हो गया है. इस पानी को आने में 36 से 48 घंटे का समय लगता है, तो हमें लगता है कि कल सुबह 10 से 11 बजे तक यमुना का पानी डेंजर लेवल तक पहुंच जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण दिल्ली समेत देश के कई शहरों में सड़कों पर पानी जमा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई है.