नेपाल में उड़ान भरते ही विमान बना आग का गोला, मारे गए 18 लोगों में बच्चा भी शामिल

- Author, अशोक दाहाल और प्रदीप बस्याल
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़ नेपाली
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया है कि बुधवार की सुबह काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक नाबालिग़ सहित 18 लोगों की मौत हो गई.
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सह-प्रवक्ता ज्ञानेंद्र भुल ने बीबीसी को बताया कि विमान में दो क्रू सदस्य और एयरलाइंस के कर्मचारी सवार थे.
नेपाल पुलिस और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
सौर्य एयरलाइंस के मुताबिक़, मृतकों में से एक विदेशी नागरिक था.

मार्च 2018 में बांग्लादेश से नेपाल जा रही यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की एक उड़ान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई थी.
प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया गया है कि "सौर्य एयरलाइंस की CRJ7 (Reg 9NAME) उड़ान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी और उड़ान भरते ही दाईं ओर मुड़ गया और रनवे के पूर्व की ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया.”
प्राधिकरण ने बताया है कि बचाव कार्य के दौरान आग पर काबू पा लिया गया और 18 लोगों के शव इकट्ठे किए गए और एक घायल व्यक्ति को बचाया गया.
प्राधिकरण के मुताबिक़, इस विमान को 'वार्षिक रखरखाव कार्यक्रम' के तहत उड़ाकर चेक किया जा रहा था. विमान त्रिभुवन हवाईअड्डे के उत्तर-पूर्व दिशा में गिरा.
दुर्घटना कैसे हुई?

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रमुख ने बताया है कि शुरुआती आकलन से पता चला है कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला विमान ग़लत दिशा में मुड़ गया था.
हवाईअड्डे के प्रमुख जगन्नाथ निरौला ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया, "उड़ान भरते ही यह दाईं ओर मुड़ गया, जिसे बाईं ओर मुड़ना चाहिए था."
उन्होंने बताया कि ''हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. वह बाद में आएगा."

उन्होंने कहा कि विमान के उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय के बाद यह दुर्घटना हुई.
निरौला ने कहा, "एक मिनट भी नहीं हुआ था और विमान के ज़मीन छोड़ते ही हादसा हो गया.”
इससे पहले सौर्य एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में कोई आम यात्री सवार नहीं था. उनके मुताबिक़ विमान "सी-चेक" यानी परीक्षण से गुज़र रहा था.
हादसे के बाद एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं. बचाव के लिए नेपाली सेना ने भी एयरपोर्ट पर अपनी टीम तैनात कर दी थी.
'पायलट को बचाया गया'

काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता दिनेशराज मैनाली के अनुसार, घायल पायलट को बचा लिया गया है और इलाज के लिए पास के काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
"एक कैप्टन को बचा लिया गया है और केएमसी अस्पताल ले जाया गया है."
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने बीबीसी को बताया कि "एक कैप्टन को बचा लिया गया है और केएमसी अस्पताल ले जाया गया है."
उन्होंने बताया कि घायल पायलट की आंखों और माथे पर चोट लगी है और वह सुरक्षित है.
उनके मुताबिक़, कुछ शवों को महाराजगंज के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल भेजा गया है.
दुर्घटना के कुछ क्षण बाद, रनवे के पास धुएं के ग़ुबार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं.
विमान में कौन-कौन था?

दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी लोग सौर्य एयरलाइंस के सदस्य थे.
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक़, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
शुरुआत में सौर्य एयरलाइंस ने जानकारी दी थी कि केवल पायलट और 17 लोग ही उसके कर्मचारी थे.
मीडिया में छपी ख़बर के मुताबिक़, बच्चा एक कर्मचारी का बेटा है जो अपनी पत्नी के साथ उसी विमान में सवार हुआ था.
सौर्य एयरलाइंस के बयान के मुताबिक़, कर्मचारियों में से एक विदेशी नागरिक है. सौर्य एयरलाइंस के उप महाप्रबंधक उमेश आचार्य के मुताबिक़, वह यमन का नागरिक है और इंजीनियर के पद पर कार्यरत था.
नेपाल में कब-कब हुए विमान हादसे

- जनवरी 2023: चार चालक दल के सदस्यों और 68 यात्रियों के साथ काठमांडू से उड़ान भरने वाला यति एयरलाइंस का एटीआर72 विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, विमान में सवार सभी लोग मारे गए.
- मई 2022: पोखरा से जोमसोम जा रहा एक विमान ट्विनऑटर 9NAET दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 लोगों की मौत हो गई.
- अप्रैल 2019: सोलुखुम्बु ज़िले के लुक्ला हवाई अड्डे पर रनवे के पास समिट एयर के एक विमान के दो हेलीकॉप्टरों से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
- फ़रवरी 2019: एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर तापलेजंग में पाथीभारा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में तत्कालीन संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रबींद्र अधिकारी सहित सात लोगों की मौत हो गई.
- सितंबर 2018: गोरखा से काठमांडू जा रहा एल्टीट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक जापानी पर्यटक और पांच अन्य की मौत हो गई.
- मार्च 2018: बांग्लादेश से नेपाल जा रही यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की उड़ान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई.
- फ़रवरी 2016: पोखरा से जोमसोम जा रही तारा एयर की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हुई, इस घटना में 23 लोगों की मौत हुई.
- मई 2015: भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्यों में लगा अमेरिकी सेना का एक हेलीकॉप्टर चारिकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, छह अमेरिकी सैनिक, दो नेपाली सेना के अधिकारी और पांच नागरिक मारे गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















