एमएच 370: लापता होने के दस साल बाद भी अपनों का इंतज़ार

वीडियो कैप्शन,
एमएच 370: लापता होने के दस साल बाद भी अपनों का इंतज़ार

दस साल पहले कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए 239 लोगों के साथ उड़ा मलेशियन एयरलाइन का विमान लापता हो गया था.

तब विमान की तरफ़ से कोई डिस्ट्रेस कॉल यानी दिक्कत वाला कोई संकेत नहीं मिला था. उसके बाद सबसे लंबा और सबसे ख़र्चीला सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन लापता हुए इस बोइंग 777 विमान का कोई सुराग नहीं मिला.

हालांकि रडार और सैटेलाइट डेटा के विश्लेषण से पता चला कि ये विमान अपने रास्ते से हटकर दक्षिणी हिंद महासागर की तरफ़ गया था.

बीबीसी संवाददाता जोनाथन हेड, तभी से इस विमान से जुड़े घटनाक्रमों को कवर करते रहे हैं. देखिए कुआलालम्पुर से उनकी ये रिपोर्ट, जिसमें कुछ फ़्लैश फ़ोटोग्राफ़ी भी है.

मलेशिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)