यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सेना का विमान हुआ क्रैश

विमान हादसा

इमेज स्रोत, RUSSIAN TELEGRAM

रूसी सेना का एक विमान दक्षिणी बेलगोरोद इलाक़े में यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर क्रैश हो गया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से आ रही ख़बरों के अनुसार, इल्यूशिन-76 नाम के इस सैन्य परिवहन विमान पर क़रीब 74 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है.

बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़नबर्ग ने बताया है कि इस विमान पर 65 यूक्रेन युद्धबंदी सवार थे, जिन्हें अदला-बदली के लिए ले जाया रहा था.

इस विमान पर छह क्रू मेंबर और तीन सहायक भी मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में एक विमान नीचे की ओर आता दिखता है और फिर एक धमाका होता है.

बेलगोरोदके गवर्नर ने कहा कि उन्हें विमान क्रैश होने की जानकारी है, लेकिन उन्होंने और ब्योरा नहीं दिया.

Map

रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 'इल-76' सैन्य परिवहन विमान में 65 यूक्रेनी युद्धबंदी सवार थे, जिन्हें यूक्रेन के साथ अदला-बदली के लिए ले जाया जा रहा था.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने 24 जनवरी को अपने टेलिग्राम चैनल पर लिखा कि रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि विमान पर छह क्रू मेंबर और तीन सहायक भी मौजूद थे.

बेलगोरोव के प्रांतीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने भी अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा है कि घटना सोरोचांस्की ज़िले में हुई है.

स्थानीय चैनल ब्लेतगोरोव ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखता है कि अचानक एक विमान नीचे की ओर आने लगा और ज़मीन से जा टकराया. इसके बाद इसमें आग लग गई.

रूसी सांसद का दावा- विमान से टकराई थीं तीन मिसाइलें

विमान

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, रूस के इल-76 विमान की साल 2021 में इंटरनेशनल आर्मी गेम्स के दौरान ली गई तस्वीर

रूसी संसद के सदस्य और रिटायर्ड जनरल आंद्रेई कार्तपोलोव ने कहा है कि क्रैश हुए विमान से तीन मिसाइलें टकराई थीं.

उन्होंने दावा किया है कि ये मिसाइलें उसी तरह की थीं, जैसी पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को दी थीं.

कार्तपोलोव ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह सूचना कहां से मिली, न ही उन्होंने अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत दिया.

उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये 'पेट्रियट' मिसाइलें थीं या 'आइरिस-टी' थीं.

बीबीसी वेरिफ़ाई ने की वीडियो की पुष्टि

रूस में जो सैन्य विमान क्रैश हुआ है, उसके वीडियो के सही होने की बीबीसी वेरिफ़ाई ने पुष्टि की है.

बीबीसी ने पाया है कि यह रूस का विमान इल-76 ही है. क्रैश का वीडियो नया है और इसे बेलगोरोद प्रांत में याबलोनोवो गांव में फ़िल्माया गया है.

बीबीसी वेरिफ़ाई ने क्रैश के वीडियो को बारीक़ी से देखा तो उसमें नीले रंग की इमारत और एक चर्च नज़र आया.

गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू की मदद से इन जगहों का मिलान किया गया तो ये याबलोनोवो गांव के ही पाए गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)