हरमनप्रीत कौर का दिखा ‘ग़ुस्सा’, बोलीं- अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो...

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, ANI

बांग्लादेश के दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ख़ासी चर्चा में बनी हुई है.

पहले तो वो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में मिली करारी हार की वजह से चर्चाओं में थी और अब वो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के ‘ग़ुस्से’ की वजह से सुर्ख़ियों में है.

भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के ख़िलाफ़ शनिवार को खेला गया तीसरा और आख़िरी वनडे मैच टाई हो गया और इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई.

लेकिन शुरुआत से ही सुर्ख़ियों में रहे इस दौरे का अंत भी सुर्ख़ियों से हुआ है.

दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जब कल तीसरे वनडे मैच में कैच आउट हुईं तो उन्होंने अंपायर के फ़ैसले पर आपत्ति जताते हुए विकेट पर बल्ला ज़ोर से मारा.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अंपायर को चलते-चलते कुछ कहा भी. ये घटना सामने आने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

हालांकि, हरमनप्रीत कौर सिर्फ़ इसी को लेकर चर्चा में नहीं आईं. उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान भी कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है तो कोई आलोचना कर रहा है.

ये भी पढ़ें..

हरमनप्रीत ने क्या कहा

मैच के बाद हरमनप्रीत ने ख़ुद को कैच आउट दिए जाने के अंपायर के फ़ैसले को ‘निराशाजनक’ बताया.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. यहां तक कि क्रिकेट से अलग भी जिस तरह की अंपायरिंग हुई है उससे हम लोग हैरत में हैं. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से डील करना होगा और हम उसके हिसाब से ख़ुद को तैयार करेंगे.”

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले मैच में बांग्लादेश ने 40 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने 108 रनों से जीत दर्ज की थी.

कल तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत के आगे 225 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम 49.3 ओवरों में 225 रनों पर ऑलआउट हो गई.

बांग्लादेश की ओर से फ़रगना हक़ ने 107 रन बनाए. वो बांग्लादेश की ओर से शतक बनाने वालीं पहली महिला खिलाड़ी हैं.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में जीत हासिल न कर पाने के लिए अंपायरिंग को ज़िम्मेदार ठहराया है.

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, ANI

भारतीय उच्चायोग के लिए भी बोलीं

उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने खेल पर पकड़ बना ली थी और अच्छी बल्लेबाज़ी चल रही थी लेकिन कुछ निराशाजनक अंपायरिंग की गई.

उन्होंने कहा, “अंपायरों के कुछ फ़ैसलों से हम बेहद निराश हैं.”

हरमनप्रीत 14 रन बनाकर नाहिदा अख़्तर की गेंद पर कैच आउट हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने ऑन-फ़ील्ड अंपायरों मुहम्मद कमरुज़्ज़मां और तनवीर अहमद के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया था.

पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को मंच पर न बुलाने के लिए भी आयोजकों की खिंचाई की.

उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला और भारतीय उच्चायोग भी यहां पर है और उनको यहां पर (मंच) आपको आमंत्रित करना चाहिए था.

उन्होंने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के मैच में आने के लिए भी उनका शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ें..
हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, ANI

सोशल मीडिया पर तारीफ़ें भी

हरमनप्रीत कौर के इस रवैये की कोई तारीफ़ कर रहा है तो कोई आलोचना भी कर रहा है.

ट्विटर पर एक यूज़र ने हरमनप्रीत कौर को इसी रवैये की वजह से बेस्ट कैप्टन बताया है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

वहीं डॉक्टर समारा अफ़ज़ल नाम के एक ट्विटर हैंडल ने हरमनप्रीत कौर के इस रवैये को ग़लत बताया. उन्होंने कहा कि इससे हज़ारों लड़कियों के सामने ग़लत संदेश जाएगा.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)